IPL 2024: घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में ऐसे क्रिकेटर भी अलग अलग टीमों की तरफ से खेल रहे हैं जिन्होंने IPL में बड़ी सफलता प्राप्त की है और अगले सीजन में भी उनसे उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. मुंबई और असम के बीच खेले गए मैच में भी IPL के 16 वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एमएस धोनी के एक गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी विपक्षी टीम को न सिर्फ कम स्कोर पर समेटा है बल्कि IPL 2024 में अपने विपक्षी बल्लेबाजों के बीच भी खतरनाक संदेश भेजा है.
एमएस धोनी के गेंदबाज का खौफ
IPL में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने विजय हजारे ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी की है. मुंबई और सिक्किम के बीच हुए मैच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज ने 7 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए सिक्किम को 89 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. उनके इस प्रदर्शन ने IPL 2024 के पहले सीएसके कैंप की मुस्कुराहट लौटा दी है.
IPL 2023 के टॉप गेंदबाज रहे थे तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने सीएसके को IPL 2023 का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा की थी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे और सीजन के पांचवें सफल गेंदबाज थे. सीएसके IPL 2024 में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ताकि वो खिताब को बचा सके. वहीं पांडे टीम में अपनी जगह सुरक्षित रखने के लिए खुद भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे.
ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट करियर
28 साल के तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वे 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 80, 35 लिस्ट ए मैचों में 38 और 67 टी 20 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं. अगर देशपांडे IPL 2024 मे भी IPL 2023 वाला प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रहते हैं तो फिर वे टीम इंडिया के लिए अपना मजबूत दावा ठोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6… मयंक अग्रवाल ने बल्ले से मचाई धूम, गेंदबाजों के छुड़ाए जमकर छक्के, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 157 रन
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें