जिम्बाब्वे T20 सीरीज में चुने जाने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, एक को धोनी की सिफारिश से मिली एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे T20 सीरीज में चुने जाने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, एक को धोनी की सिफारिश से मिली एंट्री

IND vs ZIM : टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज में है.  इसके बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने सोमवार 24 जून को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.

इस दौरान पहली बार पांच नए खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि शुभमन गिल को पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी गई है.  वही तीन ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है, जो मौका पाने के बिल्कुल भी हकदार नहीं थे.  लेकिन इसके बावजूद उनका चयन हुआ है.  कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले आपको बताते हैं

IND vs ZIM: ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे बड़ी गलती

तुषार देशपांडे

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ(IND vs ZIM) टीम इंडिया में तुषार देशपांडे को पहली बार मौका मिला है। लेकिन तुषार भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार बिल्कुल भी नहीं थे. लेकिन उन्हें किस आधार पर टीम में चुना गया है. यह समझ से परे है. क्योंकि अगर उनके हालिया आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो यह बेहद खराब है.

उन्होंने विकेट जरूर लिए हैं. लेकिन उन्होंने रन भी खूब दिए हैं. अगर आप आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन को देखें तो तुषार ने 13 मैचों में कुल 17 विकेट लिए. इस दौरान उनका औसत 27 और इकॉनमी 8 रही. उनकी जगह पर मोहसिन खान या मयंक यादव को चुना जा सकता था.

नीतीश कुमार रेड्डी

तुषार देशपांडे के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी जिम्बाब्वे के खिलाफ(IND vs ZIM) टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार नहीं थे. बेशक आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा. लेकिन पहले सीजन में उनके प्रदर्शन को देखकर उन्हें मौका देना शायद जल्दबाजी होगी.

अगर वह एक या दो सीजन में बेहतर खेलते तो वह ज्यादा परिपक्व नजर आते. तब उन्हे मोका देना सही रहता. आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो नीतीश ने 13 मैचों में 33 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं

ध्रुव जुरेल

तुषार और नीतीश के अलावा ध्रुव जुरेल भी जिम्बाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM) टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार नहीं थे. आपको बता दें कि ध्रुव भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. लेकिन फिलहाल वे टी20 के लिए चुने जाने के हकदार नहीं थे.

क्योंकि उनका हालिया आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने बेहद औसत प्रदर्शन किया है. अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो ध्रुव ने 14 मैचों में 24 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं. उनकी जगह पर ईशान किशन बेहतर विकल्प हो सकते थे.

टीम इंडिया का दल -

हबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

ये भी पढ़ें : सिर्फ राजनीति के चलते टीम इंडिया में पैर जमाये बैठा है ये खिलाड़ी, अपने दमपर आज तक नहीं जिताया 1 मैच

team india IND vs ZIM Tushar Deshpande Dhruv Jurel Nitish Kumar Reddy