New Update
BCCI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज में है. जहां उन्हें 27 जून को इंग्लैंड के साथ टी20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल मैच खेलना है. इस मैच के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युवा खिलाड़ियों पर अपने खजाने का पिटारा खोल दिया है. मयंक यादव और उमरान मलिक समेत 7 गेंदोंबाजों को बीसीसीआई ने गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. आइए जानते हैं कौन है वह खुदकिस्मत खिलाड़ी...
इन 7 प्लेयर्स को BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट में दी जगह
- भातीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल जनवरी में सालाना अनुबंध की घोषणा की थी.
- जिसमें प्लस' कैटेगरी में चार, ए कैटेगरी में 6, बी कैटेगरी में 5 और सी कैटेगरी में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया.
- वहीं अब TOI इंडिया के सुत्रों के मुताबिक 7 युवा गेंदबाजों को BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर दिया है.
- जिसमें तुषार देशपांडे, मयंक यादव, आकाश दीप, विजयकुमार वैशाख, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वाथ कवरप्पा का नाम शामिल है.
The bowlers who have received the fast bowling contract from BCCI:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
Tushar Deshpande, Mayank Yadav, Akash Deep, Vijaykumar Vyshak, Umran Malik, Yash Dayal, Vidwath Kaverappa. pic.twitter.com/ODwG5VO5Zr
बोर्ड गेंदबाजी यूनिट मजूबत करने पर दे रहा है जोर
- भारतीय टीम अपनी विशाल बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है. बैटिंग में हमेशा से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है.
- लेकिन, गेंदबाजी में हमेशा से सवालिया निशान बने रहे हैं. लेकिन, पिछसे कुछ सालों में भारत की की गेंदबाजी में तेजी से सुधार हुआ है.
- बुमराह, सिराज शमी और अर्शदीप ने पेसर के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन, बीसीसीआई अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करना चाहता है.
- यही कारण है आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाजों को नए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है.
- ताकि जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षी युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जा सके.
मयंक यादव आईपीएल में फेंक चुके हैं सबसे तेज गेंद
- आईपीएल से भारतीय टीम कोई नायाब क्रिकेटर मिले हैं. जिन्होंने भारतीय टीम को मैच जीताए.
- रिंकू सिंह, उमरान मिलक नीतिश कुमार रैड्डी जैसे युवा खिलाड़ी आईपीएल की देन हैं. इस लिस्ट रफ्तार के सौदागर मंयक यादव का नाम भी शामिल है.
- जिन्होंने 17वें सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकर सबको चौका दिया था. यही कारण हा कि BCCI ने उन्हें अपने नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है.
- मयंक भविष्य में मौका मिलने पर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी यूनिट की कमान संभाल सकते हैं.
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’