Tushar Deshpande Biography: तुषार देशपांडे का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Published - 22 Aug 2024, 12:03 PM | Updated - 05 Aug 2025, 05:54 PM

Tushar Deshpande Biography

Table of Contents

तुषार देशपांडे का जीवन परिचय (Tushar Deshpande Biography In Hindi):

तुषार देशपांडे भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. तुषार देशपांडे ने 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था. वह लगातार 145.6 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.

तुषार देशपांडे का जन्म और परिवार (Tushar Deshpande Birth and Family):

Tushar Deshpande Family
Tushar Deshpande Family

भारतीय युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. उनके पिता का नाम उदय देशपांडे है और उनकी मां का नाम वंदना देशपांडे है. हालांकि, 2019 में ओवेरियन कैंसर की वजह से उनकी मां का निधन हो गया. तुषार देशपांडे ने 2023 में अपनी स्कूल की दोस्त नाभा गद्दामवार के साथ शादी कर ली.

तुषार देशपांडे बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Tushar Deshpande Biography and Family Details):

तुषार देशपांडे का पूरा नामतुषार उदय देशपांडे
तुषार देशपांडे का उपनामउदय
तुषार देशपांडे का डेट ऑफ बर्थ15 मई 1995
तुषार देशपांडे का जन्म स्थानकल्याण, मुंबई, भारत
तुषार देशपांडे की उम्र29 साल
तुषार देशपांडे की भूमिकादाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
तुषार देशपांडे का जर्सी नंबर96 (आईपीएल)
तुषार देशपांडे के पिता का नामउदय देशपांडे
तुषार देशपांडे की माता का नामवंदना देशपांडे
तुषार देशपांडे की वैवाहिक स्थितिविवाहित
तुषार देशपांडे की पत्नी का नामनाभा गद्दामवार

तुषार देशपांडे का लुक (Tushar Deshpande Looks):

रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन65 किलोग्राम

तुषार देशपांडे की शिक्षा (Tushar Deshpande Education):

तुषार देशपांडे की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने मुंबई के एक निजी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. बाद में उन्होंने RA पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से स्नातक की डिग्री हासिल की.

तुषार देशपांडे का शुरुआती करियर (Tushar Deshpande Early Career):

Tushar Deshpande
Tushar Deshpande

तुषार देशपांडे को बचपन से ही क्रिकेटर बनना था. यही वजह रही कि वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेला करते थे. वह मुंबई के दादर में एक क्रिकेट अकादमी, शिवाजी पार्क जिमखाना में अभ्यास करते थे. जहां पर कभी सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर क्रिकेट का अभ्यास करते थे. तुषार ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-16 और अंडर-19 मुंबई टीम के लिए खेलते हुए की. उन्होंने मुंबई के लिए विभिन्न स्तरों पर काफी शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्होंने मुंबई की सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई.

तुषार देशपांडे का घरेलू क्रिकेट करियर (Tushar Deshpande Domestic Cricket Career):

तुषार देशपांडे को 2015 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया था. 01 अप्रैल 2015 को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ मुंबई के लिए टी20 डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने मैच की पहली पारी में 1.72 के इकोनॉमी रेट से चार विकेट लेने के साथ 18 रन बनाए.

19 सितंबर 2018 को तुषार ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. उन्होंने 14 अक्टूबर 2018 को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया. अगस्त 2019 में, तुषार को 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम में नामित किया था, जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर (Tushar Deshpande IPL Career):

Tushar Deshpande
Tushar Deshpande

2020 आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने तुषार देशपांडे को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. उन्होंने 14 अक्टूबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और दो विकेट चटकाए. उस सीजन तुषार ने 5 मैच खेले और 11.29 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए. 2021 सीजन में तुषार ने दिल्ली के लिए दो मैच खेले और एक विकेट लिया. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे को 20 लाख रुपये में खरीदा. हालांकि, उस सीजन में उन्हें सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला.

चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए उन्हें बरकरार रखा और वह आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने. 2023 सीजन में उन्होंने 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9.92 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट लिए और सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2024 सीजन के लिए रिटेन किया. 2024 सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले और 8.83 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए.

तुषार देशपांडे का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Tushar Deshpande International Cricket Career):

Tushar Deshpande
Tushar Deshpande

जुलाई 2024 में, तुषार देशपांडे को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया. तुषार ने 6 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया. अपने पहले मैच में उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने एक और विकेट हासिल किया.

तुषार देशपांडे का डेब्यू (Tushar Deshpande Debut):

  • टी20I – 06 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ, हरारे में
  • प्रथम श्रेणी – 06-08 अक्टूबर 2016 को तमिलनाडु के खिलाफ, रोहतक में
  • लिस्ट-ए – 19 सितंबर 2018 को बड़ौदा के खिलाफ, अलूर में
  • टी20 – 01 अप्रैल 2015 को ओडिशा के खिलाफ, कटक में
  • आईपीएल – 14 अक्टूबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, दुबई में

तुषार देशपांडे का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Tushar Deshpande Career Summary):

बॉलिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटऔसतइकोनॉमी रेटसर्वश्रेष्ठ
टी20I2256228.09.331/26
प्रथम श्रेणी (FC) 365928229729.093.286/70
लिस्ट -ए (List A)403916765132.865.585/23
आईपीएल (IPL)353511944129.129.564/27

बैटिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
टी20I2
प्रथम श्रेणी (FC)364551112314.1958.40115816
लिस्ट -ए (List A)401051248.5098.070042
आईपीएल (IPL)354212021.0150.00021

तुषार देशपांडे के रिकॉर्ड्स (Tushar Deshpande Records List):

  • तुषार देशपांडे 2023 आईपीएल में 21 विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
  • तुषार के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल 129 गेंदों पर 123 की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और आठ छक्के शामिल थे.
  • तुषार ने 14 अक्टूबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया.
  • तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन के नाम रणजी ट्रॉफी के इतिहास में आखिरी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (232 रन) है.

तुषार देशपांडे की पत्नी (Tushar Deshpande Wife):

Tushar Deshpande's Wife
Tushar Deshpande's Wife

तुषार देशपांडे की पत्नी का नाम नाभा गड्डमवार है. 21 दिसंबर 2023 को तुषार ने नाभा के साथ सात फेरे लिए थे. इससे पहले 12 जून 2023 को दोनों ने सगाई की थी, जिसमें कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे. कई रिपोर्ट्स की माने तो ये दोनों स्कूल के टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इन दोनों की शादी मराठी रीति-रिवाज के साथ हुई थी.

तुषार देशपांडे की नेटवर्थ (Tushar Deshpande Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुषार देशपांडे की कुल संपत्ति लगभग 3.5 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग वेतन और घरेलू क्रिकेट मैच है. आईपीएल में उन्हें सीएसके से सालाना 20 लाख रुपये मिलते हैं. तुषार अपने परिवार के साथ मुंबई में एक लग्जरी घर में रहते हैं.

  • कुल नेटवर्थ – 3.5 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 20 लाख रुपये

तुषार देशपांडे के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Tushar Deshpande):

  • तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को कल्याण, मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. उनका पूरा नाम तुषार उदय देशपांडे है.
  • तुषार ने अंडर-16 और अंडर-19 मुंबई टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया और वह मुंबई के दादर में एक क्रिकेट अकादमी, शिवाजी पार्क जिमखाना में अभ्यास करते थे, जहां पर कभी सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर क्रिकेट का अभ्यास करते थे.
  • तुषार ने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. मैच की पहली पारी में उन्होंने 1.72 के इकोनॉमी रेट से चार विकेट लेने के साथ 18 रन बनाए.
  • तुषार की मां वंदना देशपांडे को 2017 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था. 2019 में वह कैंसर से जंग हार गईं और उस समय तुषार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग खेलने जा रहे थे. मैच के दौरान उन्होंने 19 रन पर 4 विकेट लिए और टीम की जीत को अपनी मां को समर्पित किया.
  • तुषार ने 19 सितंबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया.
  • अगस्त 2019 में, तुषार को 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम नामित किया गया था.
  • 2020 में, तुषार को 2020 आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. 14 अक्टूबर 2020 को तुषार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और उन्होंने दो विकेट हासिल किए.
  • 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, उस सीजन में उनको सिर्फ दो मैच में खेलने का मौका मिला.
  • उन्होंने 12 जून 2023 को अपने स्कूल-टाइम क्रश नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली. 21 दिसंबर 2023 को तुषार और नाभा शादी के बंधन में बंध गए.

तुषार देशपांडे की पिछली 10 पारियां (Tushar Deshpande last 10 Innings):

मैचरनविकेटप्रारूपतारीख
भारत बनाम जिम्बाब्वे1/25टी2014 जुलाई 2024
भारत बनाम जिम्बाब्वे1/30टी2013 जुलाई 2024
सीएसके बनाम आरसीबी1/49टी2018 मई 2024
सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स2/30टी2012 मई 2024
सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस2/33टी2010 मई 2024
सीएसके बनाम पंजाब किंग्स0*2/35टी2005 मई 2024
सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद4/27टी2028 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स0/34टी2023 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स0/42टी2019 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस1/29टी2014 अप्रैल 2024

हमें आशा है कि आपको तुषार देशपांडे का जीवन परिचय (Tushar Deshpande Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.