Yuvraj Singh: युवराज सिंह क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इस बार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारत से नहीं बल्कि एक अफ्रीकी टीम जो क्रिकेट की दुनिया में कमजोर मानी जाती है उससे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर कई दिनों से सुर्खियों में है. इसलिए लिए क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या वाकई बाएं हाथ का ये तूफानी बल्लेबाज किसी दूसरी टीम से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहा है. आईए हम बताते हैं इस खबर की सच्चाई क्या है?
क्या वाकई Yuvraj Singh की हो रही वापसी?
क्या वाकई युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है. इस सवाल का जवाब है ...नहीं. फिर सवाल ये है कि फिर ये अफवाह क्यों उड़ रही है. तो सच्चाई ये है कि तंजानिया में 21 से 31 जुलाई के बीच अंडर 19 विश्वकप 2024 के क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने हैं जिसके लिए केन्या ने अपनी 18 सदस्यों वाली टीम घोषित की जिसमें एक युवराज नाम का खिलाड़ी भी शामिल है. बस यहीं से भारतीय ऑलराउंडर के केन्या से खेलने की अफवाह ने जन्म लिया.
कौन हैं केन्या के युवराज?
केन्या द्वारा घोषित 18 सदस्यों वाली टीम में युवराज भटयानि नाम का एक खिलाड़ी शामिल है. युवराज भटयानि एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट के 43 मैचों की 42 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 695 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 70 से उपर का रहा है तथा उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 है. ये खिलाड़ी पार्टटाइम गेंदबाज भी है और 2 विकेट भी ले चुका है. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी से केन्या को अंडर 19 विश्व कप क्वालिफायर मैचों में बड़ी उम्मीद है. टीम चाहती है कि युवराज भटयानि वैसा ही प्रदर्शन केन्या के लिए करें जैसा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 2007 और 2011 विश्व कप में भारत के लिए किया था.
अंडर 19 विश्वकप क्वालिफायर के लिए केन्या की टीम
ब्रायन लिकावु (विकेटकीपर), दर्श पंचानी, राज माँजी, यश गोहील, विशील पटेल (कप्तान), वैभव नरेश, डी अ न ओमॉनडी, स्टीअन स्मिथ, युवराज भटयानि, कृष हरिया, केन मवंगी, अलान कीबाबी, नील दोषी, सावीर करणी, अर्णव पटेल, हितेन्द्र संघनी, वत्सल शाह, हसन लीजोड़ी
ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,4,4,4… RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ डाले इतने रन