शाहीन अफरीदी की कप्तानी में मचा बवाल, अब इस देश के खिलाड़ी के हाथों में पाकिस्तान टीम की कमान सौंपने को राजी हुई PCB

Published - 10 Mar 2024, 06:46 AM

troubled under Shaheen Afridi's captaincy pcb approached shane watson for coaching of pakistan team

Pakistan Team: वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम में बदलाव का दौर जारी है. सबसे पहले टीम की कप्तानी में बदलाव हुआ, बाबर आजम को हटाकर शाहीन अपरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया. मुख्य कोच में भी बदलाव हुआ. मिकी आर्थर को कोच पद से हटा टीम की जिम्मेदारी मोहम्मद हफीज को दी गई. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें इस जिम्मेदारी से निकाल दिया गया. अब इसी बीच पीसीबी ने ऐसे दिग्गज को पाकिस्तान टीम की कमान देने का फैसला किया है, जो दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुका है.

Pakistan Team की जिम्मेदारी इस दिग्गज को देना चाहती है PCB

Pakistan Team

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) का कोच नियुक्त करना चाहता है. पीसीबी ने उनसे कोच बनने के लिए संपर्क किया है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर भविष्य में यह भूमिका निभाएंगे या नहीं, वॉटसन के अलावा डैरेन सैमी, साइमन कैटिच, माइक हेसन और फिल सिमंस भी पाकिस्तान के कोच बनने की दौड़ में हैं. लेकिन ईएसपीएन की रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से ही इस पद को संभालने के लिए संपर्क किया है.

आपको बता दें कि वह पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं. इस दौरान उनकी बेहतरीन कोचिंग देखने को मिली, जिससे खुश होकर पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) को कोचिंग देने के लिए वॉटसन से संपर्क किया. इस बात की पुष्टि ईएसपीएन ने अपनी एक रिपोर्ट में की है.

शेन वॉटसन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का नहीं रहा है अभी तक अनुभव

Shane Watson

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी टीम को कोचिंग नहीं दी है. लेकिन वह कई फ्रेंचाइजी को कोचिंग दे रहे हैं. आपको बता दें कि वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी हैं. इसी तरह पीएसएल में वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स को कोचिंग दे रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. यदि वॉटसन को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Team) का कोच नियुक्त किया जाता है, तो उनका पहला कार्यभार पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड श्रृंखला होगी.

शेन वॉटसन का करियर

शेन वॉटसन के करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 मैच खेले. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में क्रमश: 3731, 5757 और 1462 रन बनाए. इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में उनके नाम क्रमश: 75, 168 और 48 विकेट हैं. वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को कई विश्व कप जिताए हैं. उनके नाम 2006 और 2015 में संयुक्त चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका मिलते ही फ्लॉप, लेकिन IPL में भूखे शेरों की तरह रन बनाएगा ये भारतीय बल्लेबाज

Tagged:

shane watson Pakistan Cricket Team PCB PAKISTAN TEAM
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.