रोहित शर्मा (Rohit Sharma)इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ हो रही तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा ले रहे हैं. पहले विश्व कप 2023 में उनकी शानदार कप्तानी देखने को मिली. बाद में उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी खासा प्रभावित किया है. अब उनसे अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी-20 सीरीज़ में शानादर प्रदर्शन की उम्मीद है. हिटमैन की अगुवाई वाली टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी चमके तो कई खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद नज़र नहीं आए. हालांकि अब एक युवा खिलाड़ी ने भी रोहित के सामने बड़ी गलती कर दी है, जिसके बाद उसे संन्यास लेना पड़ सकता है.
Rohit Sharma के साथ इस खिलाड़ी की बड़ी गलती
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill)ने रोहित शर्मा को दूसरी ही गेंद पर रन आउट करा दिया. दरअसल रोहित क्रीज के बाहर से निकलकर मिड ऑफ की दिशा में सिंगल चुराना चाहते थे. इस दौरान वे शॉट खेलकर नॉन स्ट्राइक पर पहुंच गए, लेकिन दूसरी छोर पर खड़े शुभमन गिल टस से मस नहीं हुए. माना जा रहा है कि अब ये गलती गिल को भारी पड़ा सकती है.
मैच का लेखा जोखा
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे. अफगान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 27 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 0 के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट खो चुकी थी. इसके बाद टॉप ऑर्डर के सभी बल्लबाज़ों ने छोटी-छोटी अहम पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 40 गेंद में 60 रन बनाए और भारत को 6 विकेट से मुकाबला जीताने में अहम रोल प्ले किया.
दूसरा मुकाबला काफी अहम
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. मेन इन ब्लू इस मैच को अपने नाम कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी. आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए ये सीरीज़ दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है. भारतीय टीम भी इन दिनों अपनी प्लेइंग इलेवन में खूब बदलाव कर रही है. देखना दिलचस्प होगा कि गिल दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: 30 चौके-8 छक्के, रोहित-गिल ने कटाई नाक, तो शिवम दुबे ने बचाई लाज, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से दी मात