टी20 विश्वकप 2026 से पहले ICC के लिए खड़ी हुई मुसीबतें, JioStar ने छोड़े प्रसारण के राइट्स, अब यहां देख सकते हैं वर्ल्ड कप मैच

Published - 09 Dec 2025, 10:14 AM | Updated - 09 Dec 2025, 10:17 AM

T20 World Cup

T20 World Cup: अगले साल 7 फरवरी 2026 से आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से मिलकर कर रहे हैं, लेकिन विश्व कप से ठीक दो महीने पहले जियोस्टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

कथित तौर पर जियोहोस्ट स्टार ने प्रसारण के राइट्स छोड़ने का फैसला किया है और इसने आईसीसी की परेशानियों को बढ़ा दिया है। लेकिन चहिए आपको बताते हैं कि अगर जियोस्टार प्रसारण राइट्स छोड़ता है तो फिर आप ये मैच कब और कहां देख सकते हैं।

वित्तीय नुकसान से गुजर रहा है जियोस्टार

भारत में क्रिकेट मुकाबलों का प्रसारणकर्ता जियो स्टार इस समय वित्तीय नुकसान झेल रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के कंट्रोल वाले ब्रॉडकास्टर (जियोस्टार) इस समय वित्तीय नुकसान झेल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि तीन बिलियन डॉलर की डील को वह पूरा नहीं कर पाएंगे और यही कारण है कि वह अचानक से इससे बाहर निकलना चाह रहे हैं। हालांकि, प्रशंसकों के लिए खास बात यह है कि आईसीसी ने 2026-29 साइकिल के लिए भारत के मीडिया राइट्स (T20 World Cup) के लिए राइट्स की बिक्री को दोबारा शुरू कर दिया है, लेकिन इस दौरान आईसीसी ने 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की है।

25760 करोड़ घाटे में जियोस्टार

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोस्टार ने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है कि वह अपने बचे हुए दो साल के राइट्स को पूरा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कंपनी इस समय घाटे में चल रही है।

जियो ने आईसीसी (T20 World Cup) को यह जानकारी भी दी कि उन्हें 2024-25 में 25,760 करोड़ रूपये का वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा है और यही कारण है कि वह इस डील को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित किए गए भारत के कप्तान-उपकप्तान, शादीशुदा खिलाड़ी कप्तान, मोस्ट हैंडसम बैचलर उपकप्तान

T20 World Cup से पहले आईसीसी ने चला नया दांव

अगले साल फरवरी 2026 में शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) से पहले आईसीसी ने नया प्रसारणकर्ता की तलाश शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने राइट्स बेचने के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI), नेटफलिक्स और एमेजॉन प्राइम से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक इन प्लेटफॉर्म ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर नेटफलिक्स और एमेजॉन में से किसी एक से अगर ये डील तय होती है तो फिर विश्व कप (T20 World Cup) का आनंद फैंस यहीं पर ले सकते हैं। बता दें कि, आईसीसी को 80 प्रतिशत रेवेन्यू का हिस्सा भारत से ही आता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए की गई टीम इंडिया की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Tagged:

bcci T20 World Cup 2026 JioStar ICC media rights
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

25,760 करोड़ रुपये।

2.4बिलियन अमेरिकी डॉलर।