भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होते ही आई मुसीबत, 11 टेस्ट में 51 विकेट लेने गेंदबाज हुआ श्रृंखला से बाहर
Published - 27 Sep 2025, 01:46 PM | Updated - 27 Sep 2025, 01:49 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच अक्टूबर महीने में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। एशिया कप खत्म होने के बाद ही यह सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025--27 के इस चक्र में यह भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी। भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेली जाने वाली सीरीज से पहले ही टीम का खिलाड़ी चोटिल हो गया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।
कब खेली जानी है IND vs WI टेस्ट सीरीज
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इसी मैदान से सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की यह भारत की सरजमीं पर बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज भी होगी। ऐसे में गिल इस सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लग गया है।
IND vs WI सीरीज से बाहर हुआ 51 विकेट लेने वाला गेंदबाज
भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच 2 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज की टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोटिल हो गए हैं। जोसेफ इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
वेस्ट इंडीज की टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) की बात की जाए तो भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) के बीच सीरीज जल्द शुरू होनी है लेकिन उससे पहले जोसेफ का फिट होना मुमकिन नही है। यही वजह है कि उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वेस्ट इंडीज ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा फाइनल मैच से पहले हुए चोटिल, पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ी टेंशन, जानिए खेल पाएंगे या नहीं?
इस गेंदबाज ने किया जोसेफ को रिप्लेस
भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में चोटिल तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की जगह 22 साल के युवा ऑलराउंडर को वेस्ट इंडीज ने अपनी टीम में जगह दी है। टीम ने शमार जोसेफ के स्थान पर जोहान लाइने को टीम में जगह दी है।
जोहान लाइने को घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने का इनाम वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया है। युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वेस्ट इंडीज के लिए 19 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं और उन्होंने विकेट भी हासिल किए हैं।
जोहान लाइने लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच शमार जोसेफ चोटिल हो गए। यही वजह है कि भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें तुरंत चुन लिया गया। अब वह भारत के खिलाफ अपना डेब्यू करते भी दिखाई दे सकते हैं।
कब होगी शमार जोसेफ की वापसी?
वेस्ट इंडीज की टीम के चोटिल तेज गेंदबाज शमार जोसेफ कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में चोटिल हो गए। इसी वजह से वह टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं। पिछले कुछ समय में वह अपने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और इस भारत के दौरे पर वह वेस्टइंडीज की टीम का प्रमुख खिलाड़ी भी बन सकते थे। लेकिन फिलहाल वह इस दौर से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से पहले उनके फिट होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा झटका, नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल!, ये ऑलराउंडर लेगा उनकी जगह