Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings 20th Match Preview in Hindi: क्या TKR बनी रहेगी नंबर-1 या SLK करेगी बड़ा उलटफेर? जानिए पिच, मौसम और प्लेइंग XI
Published - 02 Sep 2025, 01:54 PM | Updated - 02 Sep 2025, 02:03 PM

Table of Contents
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings मैच डिटेल:
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का 20वा मैच 4 सितंबर को Brian Lara Cricket Academy, Tarouba, West Indies में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 04:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings मैच प्रीव्यू:
Trinbago Knight Riders टीम ने पिछले मैच में ABF टीम को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की है और वह इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। मोहम्मद आमिर ने इस मैच में TKR टीम के तरफ से काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए हैं जिसके चलते इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है।
St Lucia Kings टीम ने भी अभी तक टूर्नामेंट में 7 में से 4 मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। SLK टीम ने भी अपने पिछले मैचमें SKN टीम को 7 विकेट से हराया है। टिम सीफर्ट ने इस मैच में 60 रन बनाए हैं और तबरेज़ शम्सी ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। दोनों टीम काफी मजबूत है और अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings हेड टू हेड आंकड़े:
Trinbago Knight Riders और St Lucia Kings के बीच इस मैच से पहले 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।
टीम | मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े) |
Trinbago Knight Riders ने जीते | 5 |
St Lucia Kings ने जीते | 5 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings मौसम और पिच रिपोर्ट:
इस मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। बारिश होने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 92% रहने के आसार हैं।
यह मैच Brian Lara Cricket Academy, Tarouba, West Indies मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 144 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 131 रन है। तेज गेंदबाजों ने 54% विकेट लिए हैं।
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 48% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 50% |
औसत स्कोर | 144 |
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) | 114 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 61 |
स्पिनर्स ने लिए | 53 |
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
Trinbago Knight Riders: एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, सुनील नरेन, नाथन एडवर्ड्स, मोहम्मद आमिर, उस्मान तारिक, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, मैकेनी क्लार्क, यानिक कारिया, अली खान, जोशुआ दा सिल्वा
St Lucia Kings: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स, एकीम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, टिम डेविड, आरोन जोन्स, डेलानो पोटगिएटर, डेविड विसे (कप्तान), खारी पियरे, अल्ज़ारी जोसेफ, तबरेज़ शम्सी, कीन गैस्टन, ओशेन थॉमस, जेवेल ग्लेन, मैथ्यू फोर्ड, सैड्रैक डेसकार्टे, जोहान जेरेमिया
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
Trinbago Knight Riders: एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, सुनील नरेन, नाथन एडवर्ड्स, मोहम्मद आमिर, उस्मान तारिक
St Lucia Kings: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स, एकीम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, टिम डेविड, आरोन जोन्स, डेलानो पोटगिएटर, डेविड विसे (कप्तान), खारी पियरे, अल्ज़ारी जोसेफ, तबरेज़ शम्सी
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
Trinbago Knight Riders (TKR) | St Lucia Kings (SLK) |
निकोलस पूरन | टिम सीफर्ट |
सुनील नरेन | तबरेज़ शम्सी |
कीरोन पोलार्ड | रोस्टन चेज़ |
आंद्रे रसेल | टिम डेविड |
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings Match Prediction:
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings के बीच मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमों ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और काफी अच्छी लय है। TKR टीम 6 मैच जीत चुकी है और पहले स्थान पर है वही SLK दूसरे स्थान पर है।
निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल तथा सुनील नरेन जैसे T20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के चलते TKR टीम इस मैच में थोड़ा आगे नजर आ रही है। TKR टीम ने अपने पिछले दो मैच भी बड़े अंतर से जीते हैं जो टीम के खिलाड़ियों की अच्छी फार्म दर्शाता है। इसलिए इस मैच में TKR टीम के विजेता रहने की संभावना ज्यादा है।
Tagged:
Trinbago Knight Riders vs St Lucia Kings TKR vs SLK CPL