सीपीएल 2020: शाहरुख की टीम ने बादशाह की तरह किया सेमीफाइनल में प्रवेश, जीते सभी मैच

Table of Contents
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के मालिकाना हक़ वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल 2020 में लगातार 10वां लीग मैच जीतकर शीर्ष पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में इंट्री ली है. त्रिनिदाद में खेले गए मैच में नाइट राइडर्स ने सैंट किट्स एंड पैट्रियॉट्स को 9 विकेट से बड़े अंतर से हराकर लगातार 10वीं जीत हासिल की.
आपको बता दें कि नाइट राइडर्स की टीम 8 सितंबर को जमैका तलावाह्स के खिलाफ सीजन का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी.
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीते सभी मैच
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड आखिर तक कायम रखा. मैच के नायक नाइट राइडर्स के गेंदबाज फवाद अहमद रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके. जिसकी बदौलत पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट्रियॉट्स टीम 77 रन पर ढेर हो गई.
इस आसान लक्ष्य को नाइट राइडर्स टीम ने एक विकेट खोकर 11.3 ओवर में हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज टियान वेबस्टर ने 33 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर नाइट राइडर्स को जीत तक पहुंचाया.
पोलार्ड ने सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को दिया सफलता का श्रेय
मैच के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने 10 में 10 लीग मैच जीतने पर अपनी टीम के खिलाड़ियों तथा सपोर्ट स्टाफ को टीम की सफलता का श्रेय दिया. मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पोलार्ड ने कहा,
“मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था. केवल 12 मैचों में जितना हो सकते उतना अच्छा खेलने की बात कही थी. अब तक हम 10 मैचों में अच्छा खेले हैं. सारा श्रेय सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को जाता है.”
आपको बता दें कि अभी तक पोलार्ड सीपीएल में 51 की औसत के साथ 207 रन बना चुके हैं. इस दौरांन उनका औसत केवल आंद्रे रसाल से कम है. सीपीएल में आंद्रे रसेल का औसत 55 का है. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाये हैं. फिलिप्स 10 मैचों में 314 रन बनाकर टॉप पर हैं.
शाहरुख की टीम ने बादशाह की तरह किया सेमीफाइनल में प्रवेश
ट्रिनबागो ने अपने सभी दस मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसी के साथ यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही. इसके अलावा गयाना अमेजॉन वारियर्स, सेंट लूसिया जॉक्स और जमैका तल्लावाह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें हैं.
पहला सेमीफाइनल ट्रिनबागो और चौथे स्थान की टीम जमैका के बीच जबकि दूसरा सेमी फाइनल गयाना और सेंट लूसिया के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें कि सीपीएल 2020 का फाइनल 10 सितम्बर को खेला जायेगा. इसके बाद आईपीएल के अनुबंधित खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना हो जायेंगे.