मिस्टर 360 का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
Published - 24 May 2018, 09:27 AM

एबी डि विलियर्स ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया. यह क्रिकेट जगत के मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हुए. यह एक बहुत ही उमदा खिलाड़ी के साथ साथ एक बहुत ही अच्छे इंसान भी है. इन्होने 14 साल का लम्बा सफ़र 22 गज की पिच पर बिताया और कई यादगार मैच जिताऊ पारियां खेली और डिफेंसिव भी खेली है. उनके टोटल रन्स कुछ इस प्रकार है:
उनकी 5 यादगार पारियां:
- टेस्ट- 106(186) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे पर्थ के मुश्किल ग्राउंड पर 6 विकेट्स से जीत दर्ज की. इस मैच में वे नाबाद रहे थे. पर्थ की मुश्किल पिच पर दक्षिण अफ्रीका को 414 रनों का पीछा करना था. तब इन्होने अपनी टीम को मुश्किल समय में उभार कर लाए थे.
2. अटैकिंग के साथ डिफेन्स की शक्ति- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एडिलेड में सिर्फ 33 रनों की पारी खेल कर दुनिया को दक्षिण अफ्रीका डिफेन्स की शक्ति भी दिखा दी. 33 रनों की इस पारी में उन्होंने न बाउंड्रीस मारी न ही छक्के. तब उन्होंने पिच पर 4 घंटे और 220 गेंदे खेल कर मैच को ड्रा करवा दिया. तब उनका स्कोर 44 रन पर 4 विकेट थे.
3. अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा- दुनिया को उनकी टेस्ट खेलने की ताकत का अंदाज़ा तभी हो गया था जब इन्होने 278 रन बनाए अबू धाबी में पाकिस्तान के विरुद्ध. तब उन्होंने लगातार 10 घंटे तक आबू धाबी की गर्मी को झेलते हुए जैकस कालिस के साथ बैटिंग कर के 235 रन बनाए जो उनका टेस्ट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
4. सिडनी में मचाया धमाल- इन्होने न्बहुत बार अपनी टीम को मुश्किलों से उभारा था और इस बार भी किया. यहाँ दक्षिण अफ्रीका के 146 रन ही बने थे 3 विकेट के नुकसान पर तब इन्होने एक दिवसीय cricket में नाबाद 162 रन बनाए और इनका स्ट्राइक रेट 254 का था. इनकी टीम ने उनकी इस पारी का फायदा उठाते हुए 408 रन का स्कोर दिया 5 विकेट के नुकसान पर और 254 रन के बड़े अंतर से मैच जीता.
5. जोहानेसबर्ग में दिखाया अपना विराट खेल- यहाँ पर इनका मैच एक बार फिर से वेस्ट इंडीज से हुआ. यहाँ इन्होने सबसे तेज़ 100 रन बनाने का कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंडरसन ने 36 गेंदे खेली थी और एबी डि विलियर्स यह कारनामा सिर्फ 31 गेंदों में कर दिखाया.
फैन्स तो बहुत है एबी डि विलियर्स के जो नही चाहते थे कि वो सन्यास ले लेकिन 14 साल का वक्त काफी लम्बा होता है जो किसी भी इंसान को थका देगा पर यह उनका निजी फैसला है जिसे अब कोई नही बदल सकता, लोगों को उनके अच्छे भविष्य और अच्छी हेल्थ की कामना करते हुए उनके इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.
Tagged:
AB de Viliers Virat Kohli (c)