29 अगस्त से पाकिस्तान के साथ होने वाली है ट्राई सीरीज की शुरुआत, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान

Published - 02 Aug 2025, 08:01 AM

Tri Series With Pakistan Is Going To Start From August 29 Board Announced Schedule 2

Pakistan: अगले महीने एशिया कप 2025 का आजोयन होने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। तमाम अटकलों के बाद इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आ चुका है। 14 सिंतबर पर भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा, जिसपर सभी की नजरें हैं। एक बार फिर से भारतीय टीम इस एशियन टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार है।

लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) टीम के साथ ट्राई सीरीज होने वाली है, जिसकी शुरुआत एशिया कप 2025 से ठीक पहले हो रही है। यह ट्रॉई सीरीज यूएई में आयोजित हो रहा है। सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाला है। वहीं, 7 सिंतबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे जुड़ा शेड्यूल क्या है आइये जानते हैं।

ये भी पढे़ं- शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में बर्बाद किया रोहित के सबसे खास दोस्त का करियर, इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ बनाए रखा वाटर बॉय

Pakistan खेलने वाला है ट्राई सीरीज

Tri Series With Pakistan Is Going To Start From August 29 Board Announced Schedule

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगामी एशियन इवेंट से पहले ट्राई सीरीज खेलने वाली है। जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है। ये ट्राई सीरीज पाकिस्तान (Pakistan), यूएई और अफगानिस्तान के साथ खेली जाएगी। अफगानिस्तान बोर्ड ने भी इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है। अफगानिस्तान बोर्ड ने ट्राई सीरीज को मंजूरी देते हुए कहा कि इस टी20I ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगा। इसमें अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान और यूएई शामिल हैं।

शारजाह में खेले जाएंगे ट्राई सीरीज के सभी मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ही अफगानिस्तान और यूएई टीम के बीच में होने वाली ट्राई सीरीज के सभी मैच यूएई के शाहजाह स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। मौजूदा समय मे पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां पर भी टीम टी-20 फॉर्मेट मे सीरीज खेल रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच को जीतकर टीम ने 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है। ये ट्राई सीरीज एशिया कप 2025 से ठीक पहले आयोजित हो रही है। जिससे इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

एशिया कप से पहले Pakistan करना चाह रहा तैयारी!

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। अगले महीने भारत की मेजबानी में ही एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। लेकिन इवेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सिंतबर से हो रही है। लेकिन भारतीय टीम को 10 सिंतबर से टूर्नामेंट में आगाज करना है। जहां पर पहला मैच भारतीय टीम और यूएई टीम के बीच में होगा।

वहीं, 14 सिंतबर को भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के बीच में सीरीज का दूसरा लेकिन पूरे इवेंट में सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच पर सभी की नजर है। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंट में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के निर्णय पर भी सभी की नजर है।

टी20I ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच
29 अगस्त अफ़गानिस्तान बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त यूएई बनाम पाकिस्तान
1 सितंबर अफ़गानिस्तान बनाम यूएई
2 सितंबर अफ़गानिस्तान बनाम पाकिस्तान
4 सितंबर यूएई बनाम पाकिस्तान
5 सितंबर अफ़गानिस्तान बनाम यूएई
7 सितंबर फ़ाइनल

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये ऑलराउंडर करेगा भारत की कप्तानी! गंभीर से है 36 का आंकड़ा

ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट से पहले कप्तान हुआ इंजर्ड, अहम मुकाबले से हुए बाहर

Tagged:

afganistan cricket team PAKISTAN TEAM UAE Cricket Team Paksitan Cricket Team Tri Series
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर