NZ vs ENG: मैच से ज्यादा फैन को दी Trent Boult ने तव्वजो, LIVE मैच के दौरान ऐसा कर जीत लिया सबका दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
trent boult

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज Trent Boult इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तो सबका दिल जीत ही रहे हैं, लेकिन वह अपने लविंग नेचर से भी फैंस अपना दीवाने बना रहे हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है। लाइव मैच के दौरान अंग्रेजी फैन ने बोल्ट से उनकी टोपी पर ऑटोग्राफ देने की रिक्वेस्ट की। फैन के रिक्वेस्ट करने के बाद ट्रेंट ने ऐसा कुछ किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

Trent Boult ने लाइव मैच के दौरान ऐसा कर जीता फैंस का दिल

trent boult

दरअसल, नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर के दौरान टिम साउदी गेंदबाजी कर रहे थे और बोल्ट (Trent Boult) उस दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी एक अंग्रेजी फैन ने बोल्ट से उनकी टोपी पर ऑटोग्राफ देने की रिक्वेस्ट की। बोल्ट ने भी इंग्लिश फैन को निराश नहीं किया।

कीवी टीम के तेज गेंदबाज जल्दी से मैदान के बाहर गए और जाकर कैप पर ऑटोग्राफ देकर मैदान में वापस आ गए। उनके इस स्वीट जेस्चर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मैच में उन्होंने अपने इस स्वीट जेस्चर से इंग्लैंड के फैन का भी दिल जीत लिया। फैन्स उनके प्रदर्शन के साथ साथ उनकी खेल भावना की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Trent Boult ने की इस दिग्गज के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Trent boult equals muttiah muralitharan world record

कीवी टीम के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने पहली पारी में 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 16 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ कीवी पेसर ने  नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई दिग्गज ने 87 टेस्ट में 623 रन बनाए थे। अब बोल्ट ने भी 16 रनों की मदद से 11 नंबर पर बलेबजी करते हुए इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बोल्ट ने 69 टेस्ट में 16.39 की औसत से 623 रन बनाए हैं

Trent Boult eng vs nz ENG vs NZ Latest News