NZ के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ होने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा बयान, बोले- अब मेरे चयन पर लगेगा ग्रहण

author-image
Rahil Sayed
New Update
Trent Boult

Trent Boult: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इस समय क्रिकेट जगत में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में बोल्ट को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. हालांकि यह फैसला खुद खिलाड़ी (Trent Boult) का ही है, उन्होंने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए और विश्वभर में क्रिकेट लीग खेलने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. ऐसे में अब सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद बोल्ट ने बड़ा बयान दिया है.

Trent Boult ने दिया बड़ा बयान

Trent Boult

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ होने के बाद अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की उनकी बड़ी इच्छा है. उन्होंने कहा कि,

"मुझे अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की बड़ी इच्छा है और मुझे लगता है कि मेरे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने का कौशल है। हालांकि, मैं इस तथ्य का सम्मान करता हूं कि राष्ट्रीय अनुबंध नहीं होने से मेरे चयन की संभावना प्रभावित होगी."

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जमकर बोला है ट्रेंट बोल्ट का जादू

Trent Boult

तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट सिर्फ न्यूज़ीलैंड के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने अपनी घातक तेज़ गेंदबाज़ी से पूरे विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है. इनकी खतरनाक लहराती हुई गेंदों का जवाब अक्सर बल्लेबाज़ों के पास नहीं होता.

अगर इनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो, ट्रेंट बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 78 टेस्ट, 93 वनडे और 45 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने क्रमश: 317, 169 और 63 विकेट झटके हैं.

आईपीएल में भी खूब कमाया है नाम

Trent Boult

आपको बता दें कि कीवी गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट अब तक आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से कहर बरपाते हुए नज़र आए हैं.

इनके आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो, बोल्ट ने खेले गए अपने 78 आईपीएल मुकाबलों में 8.30 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 92 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं आईपीएल में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 18 रन रहा है.

Trent Boult