IPL 2021: मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आखिर क्यों कहा, मुझे बल्लेबाजी नहीं करनी

author-image
पाकस
New Update
boult

आईपीएल (IPL) की सबसे सफल और 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत इस सत्र में हार के साथ ही हुई थी. उसे आईपीएल के उद्घाटन मैच में विराट कोहली की टीम से 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, अगले ही मैच में इस चैम्पियन टीम ने 152 रन का सफल बचाव करते हुए कोलकाता को 10 रन से हरा दिया. इस मैच में मुंबई की टीम का सभी विकेट गिर गए थे. मैच जीतने के बाद तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कह दिया कि उन्हें कभी बल्लेबाजी ही नहीं करनी.

4 खिलाड़ियों को मिला मैन ऑफ द मैच

trent boult

वैसे तो हर मैच में एक ही खिलाड़ी को यह पुरस्कार दिया जाता है, लेकिन सीजन के अपने दूसरे मैच में 10 रन से जीत दर्ज कर ली. मुंबई के गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी का सबूत देते हुए 152 रन के छोटे से लक्ष्य को बचा लिया. इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) को ड्रेसिंग रूम मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस खिताब के बाद सभी ने अपनी-अपनी स्पीच भी दी. इस दौरान तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मजेदार बयान दिया. उनका कहना था कि उन्हें दोबारा बैटिंग के लिए ना भेजा जाए.

दिल्ली से खरीदा था बोल्ट को

trent boult

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) 2017 में केकेआर का ही हिस्सा थे. 2018 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.2 करोड़ में खरीद लिया था. उस साल उन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट झटके थे. उसके बाद 2019 में उन्हें सिर्फ 5 ही मैच खेलने का मौका मिला. जिसके बाद 2020 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3.2 करोड़ में खरीद लिया.

इस चैम्पियन टीम के साथ जुड़ते ही बोल्ट की गेंदबाजी में और धार आ गई. पूरे सीजन में ट्रेंट ने 25 विकेट अपने नाम कर लिए. कोलकाता को हराने के बाद ड्रेसिंग रूम में बोल्ट ने कहा कि मैच जीतना अच्छा रहा. अभी टूर्नामेंट में और बेहतर करना है. लेकिन, मुझे दोबारा बैटिंग के लिए मत भेजना. मैं बैटिंग नहीं करना चाहता. उनकी यह बात सुनकर ड्रेसिंग रूम में सभी हंसने लगे.

बुमराह बोले गलतियों से सीखा

jaspreet

ड्रेसिंग रूम मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यह जीत खुश करने वाली है. अच्छी बात है कि हमने कई गलतियां कीं, लेकिन खेल पर असर नहीं पड़ने दिया. आखिर में हम जीतने में कामयाब हुए. हम सभी ने गलतियों से सीखा और बेहतर होते जा रहे हैं.

वहीं आलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी कभी हार नहीं मानते हैं. इसीलिए हमे जाना जाता है. हमने दिखाया कि आखिर हम चैम्पियन क्यों हैं. अभी तो शुरुआत हुई है, हमारा लक्ष्य है कि इस बार भी हम कप जीतें. सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को एमआई की एक स्वीटेस्ट विक्ट्री बताया है.

जसप्रीत बुमराह ट्रेंट बोल्ट दिल्ली डेयरडेविल्स मुंबई इंडियंस क्रुनाल पांड्या सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2021