New Update
T20 World Cup 2024; टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने वाले हैं. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 के मुकाबले शुरू होंगे, सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे. इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.
इसके साथ ही इस दिग्गज ने ये भी बताया है कि वो अपना आखिरी मैच कब खेलने वाले हैं. खास बात ये है कि अचानक संन्यास लेने वाला ये खिलाड़ी अक्सर भारतीय टीम के रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए खतरा साबित होता रहा है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
T20 World Cup 2024 के बीच खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
- मालूम हो कि न्यूजीलैंड इस साल के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गया है. कीवी टीम को तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
- न्यूजीलैंड की टीम को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम ने युगांडा के खिलाफ मैच 9 विकेट से जीता.
- वहीं, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अभी एक मैच बाकी है, लेकिन कीवी टीम अंकों के आधार पर पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है.
- लेकिन इन सबके बीच न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज और दुनिया में अपनी लेफ्ट आर्म से कहर बरपाने वाले ट्रेंट बोल्ट ने सभी को चोकाते हुए बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने सन्यास कि घोषणा कर दी है.
ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा बयान
- युगांडा के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बोल्ट ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा.
- यानी वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में खेलते नजर नहीं आएंगे. बोल्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप होगा बस मुझे यही कहना है "
- ट्रेंट बोल्ट के बयान के मुताबिक, 17 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच उनके करियर का आखिरी विश्व कप मैच होगा.
- बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा- हमें ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी. ये सब पचाना मुश्किल हो रहा है. यह सोचकर दुख होता है कि हम प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. फिर भी जब आपको देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो आप खुद पर गर्व महसूस करते हैं.
ट्रेंट बोल्ट का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
- बोल्ट ने दिसंबर 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. तब से वह टीम के मुख्य गेंदबाज रहे हैं.
- बोल्ट की मर्मज्ञ गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने कई बार जीत हासिल की. बोल्ट ने 2014 से टी20 वर्ल्ड कप के 4 सीजन में हिस्सा लिया है.
- बोल्ट का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी दमदार है. बोल्ट ने 17 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) मैचों में 6.07 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए हैं.
- उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 2013 से 2024 तक 60 मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट से 81 विकेट लिए हैं इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर फेंके हैं.
बोल्ट का अंतरराष्ट्रीय करियर
- बोल्ट ने 2022 में केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने का विकल्प चुना, यह निर्णय उन्होंने स्वयं लिया.
- 34 साल के बोल्ट इस समय दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 78 टेस्ट, 114 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.
- उन्होंने टेस्ट में 317, वनडे में 211 और टी20 इंटरनेशनल में 81 विकेट लिए हैं.
- बोल्ट के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास