VIDEO: ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ घुटनों पर आया दिल्ली का तूफ़ानी बल्लेबाज, ऐसी जगह लगी गेंद, 5 मिनट तक रुका खेल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Trent Boult के खिलाफ घुटनों पर आया दिल्ली का तूफ़ानी बल्लेबाज, ऐसी जगह लगी गेंद, 5 मिनट तक रुका खेल

Trent Boult: आईपीएल 2024 के 56वें  मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) का आमना-सामना हुआ. इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) की शुरूआत करने आए. उनसे सामने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) थे. उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद फ़्रेज़र को दर्द से झटपटाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Trent Boult ने पहले ओवर में फ़्रेज़र को किया जख्मी

ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के खिलाड़ी ने जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) IPL 2024 में गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. राजस्थान के खिलाफ् भी उनकी तूफानी फिफ्टी देखने को मिली. लेकिन, राजस्थान के खिलाफ फ्रेजर शुरूआत में थोड़ा मुश्किल में नजर आए.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पारी शुरूआत करने आए जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के सामने शॉट मिस कर गए. पारी की पहले ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट ने फ्रेंजर को जख्मी कर दिया. अंदर आती गेंद सीधा उनके कमर के नीचे जा लगी और गेंद के लगते ही क्रीज़ में गिर पड़े, नियम के मुताबिक फिजियो मैदान पर आना पड़ा. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा.

दर्द में तड़पते हुए नीचे गिर पड़े

  • ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) तेज गती से गेंजबाजी करते हैं. उनके पास क्षमता है कि वह लगातार 140 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा से रफ्तार बॉलिंग कर सकते हैं. उनकी गेंद पर आते बड़ा शॉट खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है.लेकि, फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) बड़ी गलती कर बैठे. जिसका खामिया उन्हें भुगतना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि ट्रेंट बोल्ट की गेंद जाकर जैसे ही फ़्रेज़र की कमर में लगी तो वह दर्द में नजर आए और असहज होकर पिच पर ही गिर पड़े.

Jake Fraser-McGurk ने खेली तूफानी पारी

  • फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) का राजस्थान के खिलाफ आक्रमक अंदाज देखने को मिला. पारी की शुरूआत करते हुए फ़्रेज़र जबरदस्त लय में दिखे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 50 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दूर हुई रोहित शर्मा की टेंशन, फॉर्म में लौटा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर

Trent Boult DC vs RR IPL 2024 Jake Fraser McGurk