New Update
Trent Boult: मौजूदा समय के खतरनाक तेज गेंदबाजों की जब भी बात चलती है तो टॉप के गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का जिक्र जरुर आता है. बोल्ट आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल बोल्ट हर जगह अपनी क्षमता और कद के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं और बल्लेबाजों को बेहद परेशान करते हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स के पहले में लखनऊ (RR vs LSG) के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसा ही किया.
बाल बाल बचे देवदत्त
- क्विंटन डिकॉक का विकेट गिरने के बाद लखनऊ की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal).
- पड्डिकल से लखनऊ को काफी उम्मीद थी लेकिन उनके सामने आ गए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult). बोल्ट ने अपनी स्पीड, स्विंग से देवदत्त को परेशान किया ही था लेकिन उन्होंने एक सीधी गेंद पड्डिकल के हेलमेट पर दे मारी.
- इस बाउंसर से बल्लेबाज बाल बाल बचे. हालांकि उन्हें हेलमेट निकालकर कुछ देर कर खुद को संभालना पड़ा. उनका हेलमेट भी शायद क्रैक हो गया.
डराकर किया आउट
- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की बाउंसर से ऐसा लगा कि देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) कही न कहीं डर गए, सहम गए.
- यही वजह रही कि वे इस बेहतरीन गेंदबाज को वे अगली ही गेंद पर अपना विकेट भी दे बैठे. बोल्ट ने पड्डिकल को क्लिन बोल्ड कर दिया.
- 3 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले वे पेवेलियन लौट गए.
— akash singh (@akashsingh17654) March 24, 2024
ये भी पढ़ें- “उन दोनों की वजह से…”, KKR से 20वें ओवर में हारने के बाद भड़के पैट कमिंस, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
Trent Boult ने अपनी क्षमता फिर साबित की
- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के बारे में एक बात काफी मशहूर है कि वे पारी की शुरुआत में अपनी टीम को विकेट जरुर दिलवाते हैं.
- एलएसजी के खिलाफ भी बोल्ट ने अपना ये रिकॉर्ड बरकरार रखा. उन्होंने अपने और पारी की पहले ओवर की 5 वीं गेंद पर क्विंटन डिकॉक का विकेट ले लिया.
- इसके बाद जब वे अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर करने आए तो दूसरी ही गेंद पर पड्डिकल को पेवेलियन भेज दिया.
पुरानी टीम के खिलाफ रहे फ्लॉप
- देवदत्त पड्डिकल के लिए ये मैच अपनी ही टीम के खिलाफ खेलने जैसा था.
- दरअसल, पिछले सीजन में देवदत्त पड्डिकल राजस्थान रॉयल्स में थे लेकिन इस सीजन की शुरुआत से पहले एलएसजी ने उन्हें आरआर से ट्रेड किया था.
- एलएसजी ने देवदत्त के बदले आरआर को आवेश खान को सौंपा था. पड्डिकल तो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ नहीं चल पाए.
- अब नजरें आवेश खान पर होंगी की वे एलएसजी के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं. आवेश ने एलएसजी के लिए पिछले 2 सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में भुवनेश्वर कुमार के साथ हो गई अनहोनी, 13 साल के इतिहास में पहली बार की शर्मनाक हरकत