ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच

author-image
पाकस
New Update
trent boult

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने से आईपीएल को बीच में ही स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद से सभी टीमें अपने विदेशी खिलाड़ियों को वापस घर भेजने की पूरी कोशिश कर रही हैं. आईपीएल में सभी देशों के खिलाड़ी खेलते हैं. जिसमें न्यूजीलैंड भी शामिल है. वो टीम जिसे कुछ दिनों बाद इंग्लैंड में इंग्लैंड के ही साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारत से सीधे इंग्लैंड ही जा रहे हैं, लेकिन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूजीलैंड का रुख कर लिया है.

चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगे बोल्ट (Trent Boult)

trent boult

मुंबई इंडियंस का हिस्सा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) भले ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल रहे हों, लेकिन वो जून में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए जरूर उपलब्ध हो जाएंगे. अभी वो सीधे अपने परिवार के पास न्यूजीलैंड वापस रवाना होंगे. वैसे वो क्रिस डोनाल्डसन के साथ ही न्यूजीलैंड वापस जाएंगे. वहां पर उन्हें पहले एक हफ्ते के लिए क्वारनटीन भी होना पड़ेगा. इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही उन्हें इंग्लैंड रवाना कर दिया जाएगा.

घर वालों से मिलना चाहते हैं बोल्ट और क्रिस

Chris Donaldson

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और क्रिस डोनाल्डसन के न्यूजीलैंड वापस लौटने के बारे में बात करते हुए कहा कि, " हम क्रिस और ट्रेंट यूके जाने से पहले अपने परिवार से मिलना चाहते थे और हम इस मामले में उनकी मदद करना चाहते हैं. दोनी ही अपने काम के लिए पेशेवर हैं और हम सब उनके लिए ऐसा करने के लिए खुश हैं." दोनों खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार को दिल्ली छोड़ देंगे. साथ ही एक और प्लेन अन्य खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर के साथ निकलेंगे.

डेविड ने की बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी की तारीफ

david white

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने आईपीएल स्थगित करने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमों के खिलाड़ियों को वापस घर भेजने के काम की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि,

" हम खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए बीसीसीआई के साथ लगातार बात कर रहे हैं , कि खिलाड़ियों को कितनी आसानी से और उनके सुरक्षित रूप से वापस ला सकें. हम बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के समर्थन की सराहना करते हैं. साथ ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भी बहुत आभारी है."

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईपीएल 2021