भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने से आईपीएल को बीच में ही स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद से सभी टीमें अपने विदेशी खिलाड़ियों को वापस घर भेजने की पूरी कोशिश कर रही हैं. आईपीएल में सभी देशों के खिलाड़ी खेलते हैं. जिसमें न्यूजीलैंड भी शामिल है. वो टीम जिसे कुछ दिनों बाद इंग्लैंड में इंग्लैंड के ही साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारत से सीधे इंग्लैंड ही जा रहे हैं, लेकिन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूजीलैंड का रुख कर लिया है.
चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगे बोल्ट (Trent Boult)
मुंबई इंडियंस का हिस्सा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) भले ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल रहे हों, लेकिन वो जून में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए जरूर उपलब्ध हो जाएंगे. अभी वो सीधे अपने परिवार के पास न्यूजीलैंड वापस रवाना होंगे. वैसे वो क्रिस डोनाल्डसन के साथ ही न्यूजीलैंड वापस जाएंगे. वहां पर उन्हें पहले एक हफ्ते के लिए क्वारनटीन भी होना पड़ेगा. इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही उन्हें इंग्लैंड रवाना कर दिया जाएगा.
घर वालों से मिलना चाहते हैं बोल्ट और क्रिस
न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और क्रिस डोनाल्डसन के न्यूजीलैंड वापस लौटने के बारे में बात करते हुए कहा कि, " हम क्रिस और ट्रेंट यूके जाने से पहले अपने परिवार से मिलना चाहते थे और हम इस मामले में उनकी मदद करना चाहते हैं. दोनी ही अपने काम के लिए पेशेवर हैं और हम सब उनके लिए ऐसा करने के लिए खुश हैं." दोनों खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार को दिल्ली छोड़ देंगे. साथ ही एक और प्लेन अन्य खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर के साथ निकलेंगे.
डेविड ने की बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी की तारीफ
न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने आईपीएल स्थगित करने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमों के खिलाड़ियों को वापस घर भेजने के काम की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि,
" हम खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए बीसीसीआई के साथ लगातार बात कर रहे हैं , कि खिलाड़ियों को कितनी आसानी से और उनके सुरक्षित रूप से वापस ला सकें. हम बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के समर्थन की सराहना करते हैं. साथ ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भी बहुत आभारी है."