ENG vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने की मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, बल्ले से खेली करिश्माई पारी

Published - 12 Jun 2022, 07:48 AM

Trent boult equals muttiah muralitharan world record most runs at number 11 in test cricket history...

Trent Boult: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 553 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.

लेकिन, अभी भी अंग्रेजी टीम 463 रन से पीछे है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने तो कमाल दिखाया ही इसके साथ ही 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

बोल्ट ने 11वें नबर पर बल्लेबाजी करते हुए किया अनोखा कारनामा

 Trent boult equals muttiah muralitharan world record

दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की ओर से डेरिल मिशेल (190) और टॉम ब्लंडेल (106) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम की स्थिति को और मजबूत कर दिया. लेकिन, शतकीय पारी खेलने वाले ये दोनों बल्लेबाज इतना चर्चाओं में नहीं रहे जितना 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) रहे. उन्होंने इस दौरान जमकर सुर्खियां बटोरी.

दरअसल ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने पहली पारी में 18 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 16 रन की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ ही नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई लीजेंड स्पिनर ने 87 टेस्ट में 623 रन बनाए थे. बोल्ट ने इन 18 रनों की मदद से नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बना लिए हैं.

69 टेस्ट मैचों में बोल्ट ने किया ये कारनामा

Trent Boult

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने 69 टेस्ट मैचों में 16.39 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 623 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है. अगर इस मैच में उन्हें एक और बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो वह यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

623 - ट्रेंट बोल्ट*
623 - मुथैया मुरलीदारन
609 - जेम्स एंडरसन
603 - ग्लेन मैकग्रा
553 - कोर्टनी वॉल्श

Tagged:

Muttiah Muralitharan Trent Boult ENG vs NZ 2nd Test 2022