RR के फाइनल में पहुंचने से बढ़ी न्यूजीलैंड की मुश्किलें, इस वजह से झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
Published - 28 May 2022, 02:21 PM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इन दिनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है. वह अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों पर कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. वह राजस्थान के लिए काफी किफायती साबित हो रहे हैं. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के फाइनल में पहुंचने से न्यूजीलैंड की टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आप सोच रहे होंगे कि आईपीएल तो भारत में खेला जा रहा है, फिर न्यूजीलैंड को नुकसान क्यों उठाना पड़ेगा. चलिए हम आपको बताते हैं.
पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Trent Boult
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/skysports-trent-boult-1024x576.jpg)
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 जून से पहला टेस्ट मैच लॉर्डस में खेला जाएगा. जिसमें न्यूजीलैंड के मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के बाहर होने की संभावना है क्योंकि,आईपीएल फाइनल रविवार (29 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वही ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना है. जिसके लिए बोल्ट को तैयारी करने का समय नहीं मिल पाएगा. इस बारे में एक रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया है.
न्यूजीलैंड अपना दूसरा अभ्यास मैच काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खेल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के अनुकूल परिस्थितियां नहीं है. जिसके चलते टीम में टिम साउदी, काइल जेमीसन और नील वैगनर के टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. ऐसे में मैट हेनरी और स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल लॉर्डस के खेल के लिए चयन के लिए उपलब्ध है.
एजाज पटेल को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल को इंग्लैंड के बीच 2 जून को होने पहले टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने के लिए 3/32 विकेट हासिल किए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अभ्यास मैच के दूसरे दिन नाबाद 36 रन बनाए और कैम फ्लेचर के साथ आखिरी विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
एजाज पटेल ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए बताया कि, यह खेल का हिस्सा है, जिस पर मैं ध्यानपूर्वक काम कर रहा हूं, क्योंकि आप निचले क्रम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया था.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर