World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पूरी पूरी दुनिया की निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर होगी. क्योंकि भारतीय पिचों पर यह दोनों खिलाड़ी जमकर रह बनाते हैं. लेकिन विराट-रोहित जिस खिलाड़ी के सामने रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आते हैं. उस खिलाड़ी अचानक विश्व कप में एंट्री हो चुकी है. जो इन दोनों खिलाड़ियों को एक बार फिर परेशान कर सकता है.
World Cup 2023: विराट-रोहित के दुश्मन की हुई वापसी
न्यूजीलैंड और भारत के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की वापसी हुई. इस मैच में बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाहते हुए 7 ओवरों में 37 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
उनकी वापसी से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि दोनों खिलाड़ियों को लेफ्ट आर्म फास्ट तेज गेंदबाज को खेलने में काफी परेशनी का सामना करना पड़ता है. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इन दोनों खिलाड़ियों को लगातार कई बार आउट कर चुके हैं.
Trent Boult के भारत के खिलाफ है शानदार आकंड़े
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, बोल्ट ने भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल 30 मैच खेले हैं और 77 विकेट लिए हैं. इन आकंड़ो को देखने के बाद किसी बल्लेबाज को डर लग सकता हैं.
बता दें कोहली और बोल्ट का टेस्ट में 5 बार-आमना सामना हुआ है जिसमें बोल्ट ने कोहली 3 बार आउट किया. जबकि वनडे में 3 मैचों में से 3 बार ही पवेलियन की राह दिखाई है.बता दें कि यह आकंड़े साल 2012-2021 तक के शामिल किए गए हैं.
जबकि ट्रेंट रोहित शर्मा को भी 4 बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं. ऐसे में ट्रेंट बोल्ट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में विराट-रोहित के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
यह भी पढ़े: IND vs PAK: रिजर्व-डे वाले दिन भी रद्द हुआ मुकाबला, तो फिर इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान