न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में आया भूचाल, ट्रेंट बोल्ट जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे संन्यास?

author-image
Mohit Kumar
New Update
Trent Boult

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को उनके देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से बाहर निकालने का फैसला किया है। गौरतलब है कि 33 वर्षिय खिलाड़ी ने स्वयं ये मांग बोर्ड के सामने रखी थी, जिसे मानने के बाद बोर्ड ने उन्हें अपने कान्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। इसके बाद संभवतः ट्रेंट बोल्ट अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक सक्रिय नजर नहीं आएंगे। इस खबर से तेज गेंदबाज के फैंस समेत समस्त क्रिकेट बिरादरी को एक बड़ा झटका लगा है।

न्यूज़ीलैंड के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से बाहर हुए Trent Boult

Trent Boult goes for $1.6m at IPL mega auction

जानकारी के अनुसार ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने विश्व भर में टी20 क्रिकेट लीग खेलने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के इरादे से बोर के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से बाहर होने का फैसला किया है। एक लंबी चर्चा के बाद खिलाड़ी और बोर्ड एक मत पर सहमत हुए हैं, इससे ये बात साफ होती है कि ट्रेंट बोल्ट अब न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के लिए तब ही खेलेंगे जब वे उपलब्ध होंगे। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य अधिकारी ने कहा,

"हम ट्रेंट की स्थिति का सम्मान करते हैं, वह अपने खेल को लेकर ईमानदार है। एक नियमित कान्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी के रूप में उन्हें गांवकर निराश जरूर है। लेकिन हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए Trent Boult ने लिया फैसला

IPL 2022 Auction: Trent Boult ने मैगा ऑक्शन में लूट ली महफिल

बता दें कि ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूज़ीलैंड के लिए 78 टेस्ट, 93 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे मौजूदा समय में विश्व के सबसे घातक गेंदबाजों की सूची में शुमार है। बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को अविश्वसनीय स्विंग के लिए जाना जाता है।

इस समय बोल्ट वेस्टइंडीज दौरे पर गए हुए हैं, सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से बाहर आने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोल्ट ने कहा कि उन्होंने अपने 12 साल के करियर पर गर्व है और अब वे विशेष तौर से अपने बीवी और बच्चों के लिए ये फैसला लेना चाहते हैं।

"यह मेरे लिए बेहद मुश्किल फैसला रहा है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को एक मुकाम तक पहुंचाने में उनके सहयोग का धन्यवाद देना चाहता हूं, अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सपना जैसा था। मैंने अपनी पत्नी और 3 बच्चों के लिए फैसला लिया है।"

Trent Boult Trent Boult News Newzealand Cricket Board