ENG vs NZ: Trent Boult की 79 पारी पड़ी मुथैया मुरलीधरन की 98 पारियों पर भारी, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वीरेंद्र सहवाग ने दिया टीम इंडिया को सलाह, इन 2 खिलाड़ियों को जरुर करें WTC फाइनल में शामिल

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अपनी तेजतर्रार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर ढाते नजर आते हैं और वह रिकॉर्ड बनाने से नहीं चूकते हैं। लेकिन नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में वे अपनी गेंद से बल्ले से कमाल कर रहे हैं। इंग्लैंड टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन ट्रेंट ने 11वें नंबर पर खेलते हुए खास मुकाम हासिल किया है।

Trent Boult ने तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड

Trent boult equals muttiah muralitharan world record

दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 299 रन का लक्ष्य दिया है। मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 284 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं, इस मैच के पांचवें दिन में इंग्लैंड के ट्रेंट बोल्ट ने खास मुकाम हासिल किया है।

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बोल्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ दिया है। दरअसल, 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुरलीधरन ने 623 रन बनाए हैं। वहीं, ट्रेंट (Trent Boult) ने 11 वें नंबर पर 640 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने मोरलीधरण के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

बल्लेबाज देश पारी रन
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 79 640
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 98 623
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 165 618
ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया 128 603
कर्टनी वॉल्श वेस्टइंडीज 122 553

Trent Boult हैं किंग कोहली से बेस्ट?

publive-image

अगर टेस्ट क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट के औसत की बात करें तो 2020 के बाद से उनका औसत विराट कोहली से बेस्ट रहा है। 2020 से टेस्ट में बोल्ट का औसत 34.75 का है। वहीं, कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 2020 से अब तक का औसत 28.03 है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहें, जबकि ट्रेंट अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं। ऐसे आंकड़ों के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेंट बोल्ट विराट कोहली से बेस्ट हैं।

Muttiah Muralitharan Trent Boult