आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की। मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ट्रेंट बोल्ट ने मैच में किया शानदार प्रदर्शन
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मैच के दौरान घातक गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में ही टीम के ओपनर स्टोइनिस को आउट करके वापस पवेलियन भेजा।
ट्रेंट बोल्ट ने मैच के दौरान 4 ओवर में 30 रन खर्च करके तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उनकी गेंदबाजी कौन में 7.50 की रही। मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के बदौलत ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द फाइनल भी घोषित किया गया। मैच में जीत के बाद जब ट्रेंट बोल्ट पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गए और उनसे उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कई बातों का जिक्र किया।
बोल्ट ने बताई अपने गेंदबाजी की रणनीति
मैच में जीत के बाद जब ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ द मैच लेने पोस्ट मैच प्रजेंटेसन में पहुचे तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बारे एमन बोलते हुए कहा-
"कुछ दिनों से मुझे पॉवरप्ले में गेंदबाजी करना काफी रास आ रहा है, अपनी फ्रेंचाइजी को काफी बेहतरीन शुरुवात देते हुए देते हुए, मेरे यह कुछ महीने निकले हैं। इस आईपीएल में मै अपने प्रदर्शन से काफी खुश हु"
बोल्ट ने बताया मुंबई इंडियंस में क्या है उनकी भूमिका
इसी क्रम में बोलते हुए मुंबई इंडियंस में अपनी भूमिका का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा की-
"मैं यह मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट था, पिछले मैच में मुझे चोट लगी थी, लेकिन मै फाइनल खेलना चाहता था। मैं स्पष्ट था कि मुझे क्या करना है, आईपीएल के इस सीजन मेरी कोशिश थी की मै शुरुवाती में अपनी टीम को विकेट दिला सकु, जिसमे में मैं काफी हद तक कामयाब भी रहा हूं, और मैंने गेंद को थोड़ा स्विंग भी करवाया, मुंबई इंडियंस के लिए यही मेरी भूमिका है.”