ट्रेविस हेड का तहलका, 28 चौकों और 8 छक्कों से जड़ा 230 रन का धमाका

Published - 12 Jan 2025, 10:41 AM

travis head 230 runs In Marsh Cup 2021

Travis Head: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्टोक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए। वह इस पूरी सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे। लेकिन वह वनडे में भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं।

इस धाकड़ बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 चौके और 8 छक्कों की मदद से 230 रन ठोक दिए, जिसके बाद वह वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। हेड (Travis Head) ने यह कमाल ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में किया है। उनकी आतिशी पारी देखने के बाद पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था।

हेड ने अकेले बनाए 230 रन
travis head 230 runs

शुरुआत से ही अटैकिंग बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) ने यह कारनामा 13 अक्तूबर 2021 को मार्श कप में किया था। लिस्ट ए के इस मुकाबले में हेड ने तूफानी बल्लेबाजी कर दोहरा शतक जमाने का कमाल किया था। इस मैच में ट्रेविस हेड साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे थे, जबकि उन्होंने यह कारनामा क्वींसलैंड के विरुद्ध किया था।

हेड ने इस मैच में पहले 114 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और कुल 127 गेंदों का सामना करने के बाद उनके बल्ले से कुल 230 रन निकले। उनकी इस पारी में 28 चौकों के साथ-साथ 8 गगन चुंबी छक्के भी शामिल थे। इस मुकाबले में हेड के क्वींसलैंड के गेंदबाजों की कुटाई 181.10 के स्ट्राइक रेट से की थी।

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य

साउथ ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मात्र 22 पर एलेक्स कैरी के रूप में लगा था। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हेड (Travis Head) ने पहली गेंद से क्वींसलैंड के गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू कर दिया। हेड की इस आक्रामक पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 8 विकेट खोकर 391 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। 392 रनों का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड की टीम 40.3 ओवर में 312 रन पर ही ढेर हो गई और साउथ ऑस्ट्रेलिया ने इस धमाकेदार मैच को 67 रन से जीत लिया। ट्रेविस हेड को उनकी खास पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। बता दें कि ट्रेविस हेड (Travis Head) लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... 23 छक्के, 50 चौके, वनडे टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने काटा बवाल, ठोक डाले कुल 467 रन

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी

Tagged:

ind vs aus Travis Head border gavaskar trohpy 2024-25