Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच जारी प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच में लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने दोनों पारियों में शतक जड़ा. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है.
गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ने वाले मध्यकम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) कोरोना की चपेट में आने के कारण चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो पाए थे. उन्होंने अब पांचवें और आखिरी मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है.
प्लेइंग-11 को लेकर असमंजस में फंसी ऑस्ट्रेलिया
एशेज सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियन टीम ने 3-0 की अजय बढ़त बना चुकी है. इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की टीम बिलकुल बेबस नजर आई है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां तक कि सीरीज के दौरान टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. पहले 3 टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद चौथे टेस्ट में उनकी जगह उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को टीम में शामिल किया गया.
ढाई साल बाद टीम में वापसी कर रहे ख्वाजा (Usman Khawaja) ने टीम मेनेजमेंट के फैसले को बिलकुल सही साबित करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ा. पहली पारी में उन्होंने 137 रन और दूसरी पारी में ख्वाजा (Usman Khawaja) ने 101 रन बनाकर होबार्ट में होने वाले पांचवें और आखिरी मैच से पहले चयनकर्ताओं के सामने चयन को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. जिसके बाद पहले 3 टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड की जगह अब खतरे में पड़ गयी है.
कुछ कठिन निर्णय होने जा रहे हैं
गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 152 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस सीरीज में 62 की शानदार औसत से रन बनाए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज का चौथा मैच मिस करने वाले हेड अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन ख्वाजा (Usman Khawaja) के शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी वापसी को लेकर काफी असमंजस पैदा हो गया है. इस मामले को लेकर खुद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,
हम इंतजार करेंगे और देखेंगे. मुझे लगता है कि Usman Khawaja ने खूबसूरती से खेला. हम जानते हैं कि वह बहुमुखी है और जिस तरह से वह खेलता है. अगर टीम में कोई जगह खुली होती तो वह उस मौके का फायदा उठाता. उन्होंने इसे दोनों हाथों से लिया है, वह अद्भुत रहे हैं. कुछ कठिन निर्णय होने जा रहे हैं. हालाँकि इसको लेकर बातचीत अभी तक नहीं हुई है