6,6,6,6,6,6...., ट्रेविस हेड का तूफान, वनडे में 202 रन की विस्फोटक पारी, 20 चौके-12 छक्कों के साथ रचा इतिहास!

Published - 13 Feb 2025, 07:30 AM

6,6,6,6,6,6.... Travis Head का तूफान, वनडे में 202 रन की विस्फोटक पारी, 20 चौके-12 छक्कों के साथ रचा...
6,6,6,6,6,6.... Travis Head का तूफान, वनडे में 202 रन की विस्फोटक पारी, 20 चौके-12 छक्कों के साथ रचा इतिहास! Photograph: (Google Images)

Travis Head: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड केखिलाफ खेलेगी. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए घातक सलामी बल्लेबाज हेड को भी स्क्वाड में चुना गया है. उनका नाम आते गेंदबादजों के पसीने छूट जाते है. क्योंकि, हेड जब एक बार गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू करते हैं तो वह रहम नहीं खाते है. इस बीच ट्रेविस हेड (Travis Head) की एक पारी सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने 20 चौके-12 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में 202 रनों ठोक दिए और विशाल पारी खेलकर वनडे प्रारूप में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया.

ट्रेविस ने वनडे में खेली 202 रनों की विस्फोटक पारी

Travis Head ने वनडे में खेली 202 रनों की विस्फोटक पारी
Travis Head ने वनडे में खेली 202 रनों की विस्फोटक पारी Photograph: ( Google Image )

ट्रेविस हेड (Travis Head) आक्रामक शैली के बल्लेबाज है. क्रिकेट का प्रारूप कोई सा भी हो उनका खेलने का आंदाज सिर्फ एक होता है. हेड को तूफानी बल्लेबाजी करना पसंद है. ऐसा ही कुछ नजारा साल 2015 में वनडे कप (One-Day Cup) में देखने को मिला. दरअसल सिडनी के मैदान पर वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया (West Aust vs South Aust) की टीमें आमने-सामने थी.

उस समय ट्रेविस हेड साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे थे. इस मुकाबले में उन्होंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने मात्र 120 गेंदों का सामना किया और नाबाद रहते हुए 202 रन की इतिहासिक पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से इस दौरान 20 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.,

Travis Head
Travis Head 202 runs innings

कप्तान ट्रेविस हेड बने साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीक के हीरो

वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया (West Aust vs South Aust) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तोइस मैच में काफी रोमांच देखने को मिला. फैंस को अंत चौंके-छक्कों की बरसात देखने को मिली. बता दें कि वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की. जिसमें उन्होंने निर्धारित 50 ओवर्स में 4 विकेच के नुकसान पर 350 रन बनाए. इस दौरान कैमरून बैनक्रॉफ्ट से 176 रनों की पारी देखने को मिली. जबकि शॉन मार्श ने 109 रनों का सहयोग दिया.

जबाव में ट्रेविस हेड (Travis Head) की टीम ने इस मुकाबले को शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43, 3 यानी 21 गेद पहले ही 6 विकेट से जीत लिया.ट्रेविस हेड की 202 रनो की इस पारी में इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, उन्हें दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही यशस्वी जायसवाल का बड़ा कदम, अब इस टीम के लिए खेलने का किया फैसला

Tagged:

Travis Head Australia Ceicket Team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर