6,6,6,6,6,6…. ट्रेविस हेड का तूफान! वनडे में जड़े 202 रन, 20 चौके-12 छक्कों से हिला डाली दुनिया

Published - 18 Oct 2025, 05:11 PM | Updated - 18 Oct 2025, 05:14 PM

Travis Head

Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच, 19 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में जहां भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की नजरें तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर होंगी।

दरअसल, हेड का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ जमकर बोलता है और उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ जबरदस्त रहेगा। मगर मैच से पहले ही ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बल्ले से तूफानी मचाते हुए विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। हेड ने वनडे में 202 रन जड़ दिए हैं, जिसमें उन्होंने 20 चौके मारे तो 12 छक्के भी उनके बल्ले से निकले।

Travis Head ने अकेले बना दिए 202 रन

ट्रेविस हेड (Travis Head) को विश्व के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज माना जाता है जो पहली गेंद से ही विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। चाहे गेंद किसी भी लेंथ पर हो, वह उसपर बड़ा हिट लगाने से पीछे नहीं हटते हैं और इसी का नामूना उन्होंने आज से 10 साल पहले यानी अक्टूबर 2015 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दिखा दिया था।

Travis Head

इस दिन यहां पर मैटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप 2015/16 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ ऑस्ट्रेलिया से हो रहा था।

इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट (176) और शॉन मार्श की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 350/4 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। जब साउथ ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो हेड (Travis Head) ने पहली गेंद से ही मैदान पर तूफान मचा दिया था और देखते ही देखते 202 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली।

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने मचाई क्रीज पर तबाही

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 50 ओवर में दिए 351 रन का लक्ष्य काफी हासिल करने में काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन ट्रेविस हेड (Travis Head) के दोहरे शतक ने पहाड़ जैसे लक्ष्य को भी मामूली बना दिया। दरअसल, 351 रन का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 24 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे और यहां से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की जीत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था।

लेकिन ट्रेविस हेड (Travis Head) और कैलम फर्ग्यूसन की शानदार साझेदारी ने टीम को एक आसान जीत दिला दी। इस मैच में ट्रेविस हेड ने पहले 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 74 गेंदों पर शतक पूरा किया था, देखते ही देखते उन्होंने 117 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। हेड ने इस मैच में कुल 120 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के देखने मिले थे।

6,6,6,6,6,6,6..... अविश्वसनीय पारी: 1465 रन, सभी रिकॉर्ड टूटे, इस टीम ने किया क्रिकेट का सचमुच का धमाका

6 विकेट से जीता साउथ ऑस्ट्रेलिया

मैटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप 2015/16 टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 155 गेंदों पर 176 रन बनाए थे तो शॉन मार्श ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, मिचेल मार्श ने 18 गेंदों पर तेज तर्रार 34 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम 50 ओवर में 350 का स्कोर छूने में सफल रही।

इसके बाद 351 रन का पीछा करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो कीमती विकेट केवल 24 के स्कोर पर गंवा दिए थे। जहां टिम लुडमैन ने 13 रन बनाए तो सैम राफेल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) और नंबर चार बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन ने मोर्चा संभाला।

दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 गेंदों पर 272 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन 202 के निजी स्कोर पर हेड पवेलियन लौट गए। मगर कैलम फर्ग्यूसन अंत तक नाबाद रहे और 118 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। कैलम अंत में अपनी टीम 21 गेंद शेष रहते छह विकेट मुकाबला जिताने में सफल रहे।

6,6,6,6,6,6…. डेविड वॉर्नर की वनडे में तूफानी पारी! 197 रन बनाकर गेंदबाजों की उड़ा दी नींद, बरसाए 20 चौके 10 छक्के

Tagged:

india vs australia Travis Head West Aust vs South Aust Sydney
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

उन्होंने यह पारी मैटाडोर बीबीक्यू वन-डे कप 2015/16 टूर्नामेंट में खेली थी।

उन्होंने 20 चौके और 12 छक्के लगाए थे।

उन्होंने 117 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था।