ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई भिड़ंत में भी उनके बल्ले ने आग उगली। ताबड़तोड़ रन बना ट्रेविस हेड हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई।
इसके चलते टीम ने 267 रन का बड़ा टारगेट सेट किया, जिसको हासिल करने में दिल्ली की टीम नाकाम रही। ऐसे में ट्रेविस हेड को मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तो आइए जानते कि यह कि अवॉर्ड मिलने के बाद उनका (Travis Head) क्या कहना है?
Travis Head ने खोला SRH की तूफ़ानी बल्लेबाजी का राज
- दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सामना हुआ। टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस की टीम को बुलाया।
- ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी का रुख अपनाते हुए रनों का अंबार लगा दिया, जिसकी मदद से टीम 266 रन बना पाई। इस दौरान ट्रेविस हेड के बल्ले से 32 गेंदों पर 89 रन निकले।
- जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पारी 199 रन पर सिमट गई और उनके हाथ 67 रन हार लगी। SRH की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे। इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जिसे हासिल कर उन्होंने कहा,
- दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच लेकर अच्छा लग रहा है। मैं क्रीज पर रिलेक्स रहता हूं, अच्छी फॉर्म को जारी रखता हूं। अभिषेक और मैंने पिछले मैच में भी पावरप्ले में तेजी से रन बनाए और इस मैच में भी ऐसा करके बहुत मजा आया।
Travis Head ने अभिषेक शर्मा को लेकर दिया बयान
- ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बात को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी और फ़ॉर्म की तारीफ की। उनका कहना है कि वह स्पिनर्स के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने दावा किया,
- अभिषेक स्पिन के खिलाफ आक्रामक है, बस उसे अपना काम करने दीजिए। टीम में बहुत लड़के हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं। तो मेरा काम बड़े स्कोर बनाना है। पावरप्ले में हमारे गेंदबाजों के लिए भी मुश्किल हो रही है, लेकिन हमने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया।
- तकनीक की बात है तो मैंने बहुत सालों से अपनी तकनीक पर काम किया है। कुछ सालों में टी20 क्रिकेट बहुत बदला है तो उसी की तैयारी करनी होती है। शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने में अच्छा लग रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां