Travis Head: ट्रेविस हेड पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े संकट मोचक बनकर उभरी हैं. ऑस्ट्रेलिया जब भी मुश्किल में होती है या जब भी कोई बड़ा इवेंट होता है विपक्षी टीम के सामने अगर कोई सबसे बड़ी चुनौती पेश कर पाता है तो वे ट्रेविस हेड (Travis Head) ही होते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. पहली पारी में जहां सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए वहीं हेड ने शतक ठोक एक बार फिर अपनी टीम के लिए संकटमोचन बन गए. उनके इस शतकीय सेलिब्रेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Travis Head ने जड़ा तूफानी 7वां शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में संघर्ष कर रही थी और लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन विकेटों के पतझड़ के बीच 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड (Travis Head) अकेले संघर्ष करते रहे और करियर के 46 वें टेस्ट में अपना 7 वां शतक लगाया. अपने शतक का जश्न हेड ने फैंस की तरफ दोनों हाथ उठाकर अभिवादन करते और अपने हेलमेट को चूमते हुए मनाया. 134 गेंदों पर 119 रन की पारी खेल उन्होंने वेस्टइंडीज के 188 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 283 तक पहुँचाया और टीम की स्थिति मजबूत की.
HUNDRED BY TRAVIS HEAD...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2024
What a knock by Head against West Indies - nobody else from Australia scored more than 45, Head stands up and takes the responsibility. 👌 pic.twitter.com/GfwgoBXvap
दिलाया पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब
जून 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला लंदन में खेला गया था. भारतीय बल्लेबाजों के सामने अगर कोई दीवार बनकर खड़ा हुआ था तो वे ट्रेविस हेड (Travis Head) ही थे. हेड ने पहली पारी 163 रन बनाए थे और मैच के श्रेष्ठ स्कोरर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया की 209 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
विश्व कप 2023 में टीम को बनाया था चैंपियन
ट्रेविस हेड (Travis Head) बड़े मैचों और इवेंट के खिलाड़ी हैं. इस बात का अंदाजा दुनिया को विश्व कप 2023 में चला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 विकेट लेने के अलावा 48 गेंदों में 62 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. वहीं भारत के खिलाफ फाइनल में 120 गेंदों पर खेली उनकी 137 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वनडे विश्व कप का विजेता बनाया था.
ये भी पढ़ें- BCCI के सेंट्रल कांट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता होगा साफ, एक फूटी कौड़ी नहीं देंगे जय शाह
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या पर अचानक टूटा गमों का पहाड़, सोशल मीडिया पर जमकर बहाए आंसू