एशिया कप खत्म होते ही टीम को तगड़ा झटका, ये तूफानी ओपनर अचानक हुआ वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
एशिया कप खत्म होते ही टीम को तगड़ा झटका, ये तूफानी ओपनर अचानक हुआ World Cup 2023 से बाहर

17 सितंबर को एशिया कप 2023 के समापन के बाद अब सभी क्रिकेट फैंस की नजरें अगले महीने शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर टिकी हुई है। इतिहास में पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई विश्वकप की पूर्ण रूप से मेजबानी करने वाला है। क्रिकेट के गलियारों में इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह चरम पर है।

लेकिन लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते टीमों की समस्या बढ़ गई है। हाल ही में भारत के अक्षर पटेल के ऊपर चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर  होने का खतरा मंडरा रहा है, इस बीच एक सलामी बल्लेबाज भी चोटिल होकर बाहर हो चुका है।

World Cup 2023 से बाहर हुआ ये ओपनर

publive-image

दरअसल, चोटिल होने वाला सलामी बल्लेबाज कोई भारतीय नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हुए 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली है। जिसमें उन्हें 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जौसे दिग्गज चोट की चलते शामिल नहीं हो पाए थे। वहीं अब अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते ट्रेविस हेड भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले चरण से बाहर हो चुके हैं। हालांकि वे आधे टूर्नामेंट के बाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

इस मैच में लगी थी चोट

publive-image

सेंचुरियन में खेले गए दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे मैच में ट्रेविस हेड को चोट लगी थी। इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के हेडकोच एंड्रू मैक्डॉनल्ड ने की थी। जानकारी के अनुसार हेड को मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद स्कैन कराने पर पुष्टि की गई थी कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 416 रन बनाए थे, जिसमें हेनरिक क्लासेन 174 रन की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं इसका जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया 252 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया को World Cup 2023 में खलेगी कमी

गौरतलब है कि ट्रेविस हेड भारतीय स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे। इस साल ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाकर रख दिए थे। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी ट्रेविस हेड का प्रदर्शन शानदार था। बता दें कि उन्होंने 58 वनडे मैचों में 40 की औसत के साथ 2086 रन बनाए हैं, ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 के आधे हिस्से में उनका ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

यह भी पढ़ेंईंट की भट्टी में काम करने वाले के बेटे ने भारत को जिताया एशिया कप, अब वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित का हथियार

Travis Head World Cup 2023