6,6,6,6,6,6.... इस टीम को भारत समझ बैठे ट्रेविस हेड, वनडे मैच में की ऐसी कुटाई अकेले जड़ दिए 230 रन

Published - 23 Aug 2025, 09:37 AM | Updated - 23 Aug 2025, 10:16 AM

Travis Head Mistook This Team For India Thrashed The Bowlers In The Odi Match And Scored 230 Runs Alone

Travis Head : ट्रेविस हेड (Travis Head) और नीली जर्सी यानि भारतीय टीम का गहरा नाता रहा है। जब भी ट्रेविस हेड (Travis Head) भारत के खिलाफ खेलते हैं तब उनका अलग ही रंग-रूप नज़र आता है। जिसका गवाह पिछले कुछ सालों से भारतीय फैंस रहे हैं।

ट्रेविस हेड ने कई अहम मौकों पर शानदार पारियां खेल टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ा है और यह कारनामा उन्होंने साल 2023 में दो बार किया था। 2023 में खेला गया डब्लूटीसी (WTC) का फाइनल हो या फिर 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल, ट्रेविस हेड ने दोनों में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था।

उसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज़ में भी हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में क्रमशः 140 और 152 रनों की धुआँधार पारियां खेलीं, जो भारत के लिए संकट का कारण बनीं। ट्रेविस हेड (Travis Head) की हम उस 230 रन की पारी की बात करने जा रहे हैं।

Travis Head का बल्ला या तबाही का तूफ़ान?

मार्श कप का यह मुकाबला शुरू तो साधारण ढंग से हुआ, लेकिन जैसे ही ट्रेविस हेड क्रीज़ पर आए, मैच एकतरफ़ा हो गया। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और शुरुआती झटके झेलने के बाद टीम दबाव में नज़र आ रही थी। मगर तभी मैदान पर आए हेड (Travis Head) और उन्होंने बल्ले से ऐसा तूफ़ान खड़ा किया, जिसे क्वींसलैंड के गेंदबाज़ रोक ही नहीं पाए।

Travis Head का 230 रनों का तूफ़ान

ट्रेविस हेड ने 127 गेंदों पर 230 रन ठोक दिए। यह कोई आम पारी नहीं थी यह बल्ले और गेंद के बीच का एकतरफ़ा संग्राम था। चौकों-छक्कों की बरसात इतनी ज़्यादा थी कि क्वींसलैंड के गेंदबाज़ों के लिए इसे भूल पाना भी आसान नहीं होगा। कवर ड्राइव, पुल शॉट, स्ट्रेट ड्राइव और ऊँचे छक्के हर शॉट दर्शकों को हैरान कर रहा था।

उनके बल्ले से निकलने वाली हर गेंद ऐसा लग रही थी मानो सीधे स्टैंड में जाकर गिरेगी। गेंदबाज़ों की योजना, फील्डिंग सेटिंग और कप्तानी की हर चाल उस दिन नाकाम साबित हुई।

वनडे क्रिकेट में दुर्लभ कारनामा

वनडे क्रिकेट चाहे अंतरराष्ट्रीय हो या घरेलू डबल सेंचुरी बनाना बेहद मुश्किल माना जाता है। लेकिन हेड (Travis Head) ने न सिर्फ डबल सेंचुरी जड़ी, बल्कि उसे भी ऐसे तूफ़ानी अंदाज़ में खेला कि स्कोरबोर्ड 180 से ऊपर के स्ट्राइक रेट पर भाग रहा था। 230 रन का मतलब है विपक्षी टीम को अकेले दम पर ध्वस्त कर देना। यही हुआ। उनकी पारी की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 391/8 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही विपक्षी टीम

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड की शुरुआत से ही हालत खस्ता हो गई। वे पूरे मैच में कहीं भी जीत के करीब नहीं लगे। टीम ने 40.3 ओवर में 312 रन बनाए, लेकिन जीत से अब भी 67 रन दूर रह गए। मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति से खत्म हुआ और साउथ ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की। मगर सच्चाई यही रही कि यह जीत टीम की नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ ट्रेविस हेड की बैटिंग मास्टरक्लास की वजह से आई।

चौके-छक्कों की बरसात से बेबस दिखे गेंदबाज़

उस दिन मैदान पर हेड (Travis Head) ने अपनी बल्लेबाज़ी का ऐसा नज़ारा पेश किया जिससे देखकर दर्शक दंग रह गए। दर्शकों की तालियों की गूंज हर शॉट के साथ तेज़ होती गई।

कई मौकों पर ऐसा लगा जैसे गेंदबाज़ सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए गेंद डाल रहे हों और हेड नेट प्रैक्टिस कर रहे हों। उनकी ताक़त, टाइमिंग और आत्मविश्वास का मेल ऐसा था कि विपक्षी कप्तान के पास कोई विकल्प ही नहीं बचा।

क्यों यादगार बनी हेड की यह पारी?

ट्रेविस हेड (Travis Head) की यह 230 रनों की इनिंग कई मायनों में ऐतिहासिक रही। सबसे पहले तो यह पारी उनकी तेज़ रफ्तार डबल सेंचुरी के लिए जानी जाएगी, जहाँ उन्होंने सिर्फ़ 127 गेंदों में 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

यह सिर्फ़ आंकड़ों का खेल नहीं था, बल्कि मैच का रुख पलटने वाला प्रदर्शन था। शुरुआती झटकों के बाद जब टीम दबाव में थी, तब हेड ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर साउथ ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह पर ला खड़ा किया।

उनकी बल्लेबाज़ी ने दर्शकों को भी मोहित कर दिया हर ओवर में चौकों और छक्कों की गूंज स्टेडियम को रोमांचक माहौल से भर रही थी। यही कारण है कि यह पारी सिर्फ़ एक स्कोरकार्ड का हिस्सा नहीं, बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा याद रखने लायक लम्हा बन गई।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...., ट्रेविस हेड का तूफान, वनडे में 202 रन की विस्फोटक पारी, 20 चौके-12 छक्कों के साथ रचा इतिहास!

Tagged:

indian cricket team australia cricket board Travis Head cricket news Marsh Cup 2025

ट्रैविस माइकल हेड एक ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और वर्तमान टेस्ट उप-कप्तान हैं। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।