6,6,6,6,6,6.... अफ्रीका को भी इंडिया समझ बैठे ट्रेविस हेड, चौके-छक्कों की बारिश करते हुए ठोक डाले 100 गेंदों पर इतने रन

Published - 24 Aug 2025, 04:46 PM | Updated - 24 Aug 2025, 05:24 PM

Travis Head 3

Trevis Head: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज ग्रेट बैरियर रीफ़ एरीना, मैकाय (क्वींसलैंड) में खेला जा रहा हैं। तीसरे वनडे मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ताबतोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बॉलर के छक्के छुड़ा दिए। आइये जानते हैं ट्रेविस हेड (Travis Head) की पारी का हाल....

Travis Head और कप्तान मार्श ने दी ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत

तीसरे वनडे मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 250 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। इनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर कंगारू टीम ने मैच दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया। यह वनडे क्रिकेट में तीसरा मौका था जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक बनाए हों।

इससे पहले भारत के सौरव गांगुली (127) और सचिन तेंदुलकर (101) ने 2001 में और इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी (106) और मार्कस ट्रेस्कोथिक (नाबाद 114) की इंग्लैंड जोड़ी ने 2003 में शतक बनाए थे। हेड (Travis Head) आखिरकार 35वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए, जिन्होंने 17 चौकों और पाँच छक्कों की मदद से 142 रन बनाए।

हेड ने जड़ा अपने वनडे करियर का 16वा शतक

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते अपने वनडे का 16 वा शतक जड़ा। हेड (Travis Head) ने 103 गेंदों पर 142 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने की नींव दी।

खतरनाक दिख रहे हेड (Travis Head) को आखिरकार 35वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 17 चौकों और पाँच छक्कों की मदद से 142 रन बनाए।

ये भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6.... RCB से निकलते ही विध्वंसक बल्लेबाज बना ये खिलाड़ी, अफ्रीका के खिलाफ 55 गेंद पर ही ठोक दिए 118 रन

कप्तान मार्श और ग्रीन ने भी जड़े शतक

ट्रेविस हेड (Travis Head) के साथ साथ कप्तान मिचेल मार्श ने भी शतक जड़ा। उन्होंने 106 गेंदों पर 100 रनो की पारी खेली और अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। ट्रेविस हेड (Travis Head) के आउट होने के दो ओवर बाद ही मार्श भी आउट हो गए जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 100 रन बनाकर सेनुरन मुथुस्वामी की गेंद पर रयान रिकेल्टन को कैच थमा बैठे।

दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कहर जारी रहा और कैमरून ग्रीन ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम दक्षिण अफ्रीका का डटकर सामना कर सकी। ग्रीन 118 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कैरी बिना आउट हुए 50 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। यह पहली बार भी था जब एक वनडे पारी में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शतक बनाए हों।

दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 432 रनों का विशाल लक्ष्य

ट्रेविस हेड (Travis Head), कप्तान मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी की शानदार बल्लेबाज़ी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 432 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में प्रोटियाज़ टीम की पारी 24.5 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई।

तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले साल 2006 में जोहानेसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया, हालाँकि इस बड़े टारगेट को दक्षिण अफ्रीका ने चेस कर लिया था। अब दक्षिण अफ्रीका के सामने 432 को बनाने की बड़ी चुनौती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर:

  • 434/4 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2006
  • 431/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैकाय 2025
  • 417/6 बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015

यहां पर क्लिक करके देखिए Australia vs South Africa 3rd ODI मैच का स्कोरकार्ड

Tagged:

australia cricket board Cameron Green Travis Head Mitchell Marsh Alex Carey

ट्रेविस हेड ने 103 गेंदों पर 142 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

यह ट्रेविस हेड के वनडे करियर का 16वां शतक था।

ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर 434/4 है, जो 2006 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बना था।