Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) के भारत के खिलाफ आंकड़े काफी शानदार है. उनका किसी टीम के खिलाफ बल्ला चले या ना चले. लेकिन, टूर्नामेंट उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया की नींद उड़ा दी. चाहें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 137 रनों की पारी या फिर WTC 2023 के फाइनल में163 रनों की पारी हो.
उनका बल्ला भारत के खिलाफ आग ही उगलता है. लेकिन, इस बार उन्होंने बल्ले से नहीं गेंदबाजी में कमाल कर दिया. ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें वनडे में लाजवाब बॉलिंग की भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया.
Travis Head ने बल्ले से नहीं बॉलिंग से किया करिश्मा
ट्रेविस हेड (Travis Head) धमाकेदार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5वें वनडे में उनका बल्ला नहीं चला और 31 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन पर गेंदबाजी पर भरोसा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने अपनी स्पिन का जलवा दिखाया. उन्होंने 6.2 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
हेड ने इस भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच आखिरी मैच काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला गया. इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों की बात की जाए तो इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज आदिल रशीद ने साल 2007 में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि दूसरे स्थान पर ट्रेविस हेड (Travis Head) आ गए हैं. 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह है. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2002 में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज में कड़ा रोमांच देखने को मिला. पहले 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. जिसके बाद इंग्लैंड शानदार वापसी करते हुए 2 मैचों पर बढ़त बनाकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया. लेकिन आखिरी मैच में रिजल्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को DLS की मदद से जीत लिया और 3-2 से सीरीज पर अपने नाम कर ली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन से पहले राजस्थान इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, अश्विन-चहल को दिखाएगी बाहर का रास्ता