Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपने पहले मैच में एसआरएच के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम का हौसला पावर प्ले के दौरान ही पस्त कर दिया.
हेड (Travis Head) की पारी को देखकर ऐसा लगा जैसे उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत वहीं से की जहां विश्व कप 2023 के फाइनल में छोड़ा था. हेड ने हार्दिक, कोएट्जी, एमफाका सभी की धुनाई की.
18 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
- ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड (Travis Head) पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़े और छक्के, चौके उड़ाते हुए महज 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया.
- ये इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है. हेड ने अपनी पारी में मफाका, हार्दिक और उसके बाद गेराल्ड कोएट्जी को धुना.
- हेड की पारी की वजह से ही हैदराबाद ने पावर प्ले में 81 रन बनाए. हेड ने 24 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाकर आउट हुए.
Travis head whenever the opposition players are in Blue jersey. #SRHvsMi pic.twitter.com/JZiOjUMcDZ
— Harshhh! (@Harsh_humour) March 27, 2024
A STANDING OVATION BY HYDERABAD CROWD FOR TRAVIS HEAD. 💥 pic.twitter.com/BGK9GblBD8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2024
Travis Head 😭😭 pic.twitter.com/KFyJxMtNqB
— Chhotu (@badachhotu) March 27, 2024
Travis Head 😭😭 pic.twitter.com/lVS9A5ey1H
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) March 27, 2024
#SRHvsMI
— 🇮🇳 رومانا (@RomanaRaza) March 27, 2024
Travis Head as soon as he sees the Blue Jersey team: pic.twitter.com/hMgbqrb8Qw
#SRHvsMI
— Shivani (@meme_ki_diwani) March 27, 2024
Travis head 😭💔 pic.twitter.com/z1TGSiRXzL
https://twitter.com/Komal0802/status/1772989290827436194
https://twitter.com/nidhidixit7973/status/1772993746742784323
ट्रेविस हेड वो सांड है जो नीली जर्सी देख के भड़कता है 23 गेंद में 62 रन मार कर आउट हुआ है 8वें ओवर में 113 पहुंचा दिया स्कोर #SRHvsMI pic.twitter.com/eFryAVmyX4
— Arif Khan (@imArif07) March 27, 2024
https://twitter.com/Pranjal_Rj0/status/1772999316275110037
ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने तोड़ा
- ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में एसआरएच की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन उनका ये रिकॉर्ड 18 मिनट भी नहीं टिक पाया.
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड से भी तूफानी बल्लेबाजी शुरु की और महज 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर न सिर्फ हेड का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
अभिषेक ने मचाया आतंक
- ट्रेविस हेड (Travis Head) की सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले अभिषेक जबतक क्रीज पर रहे तब तक मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के लिए आतंक बने रहे.
- उनके पास आने वाली हर गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ ही दिखाई देती थी.
- ऐसा लग रहा था कि अभिषेक आईपीएल का सबसे तेज शतक न जड़ दें लेकिन वे भी 23 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 63 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिनका बल्ला शांत रहा.
- अन्यथा हैदराबाद के हर बल्लेबाज ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मयंक अग्रवाल 13 गेंदों में सिर्फ 11 रन बना सके.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की वजह से संकट में आया रिंकू सिंह का करियर, छीन लिया जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का भी टिकट