ट्रेविस हेड ने जोफ्रा आर्चर की रफ्तार के साथ किया खिलवाड़, जड़ डाला 106 मीटर का SIX, VIDEO मिस नहीं कर सकते आप

Published - 23 Mar 2025, 11:45 AM

travis head ,  jofra archer, srh vs rr,  ipl 2025

Travis Head : आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में चल रहा है। इस दौरान राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे ट्रैविस हेड ने बुरी तरह गलत साबित कर दिया। उन्होंने राजस्थान के गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी हैं। इस दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लीग का अब तक का सबसे लंबा छक्का जड़ा है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।

Travis Head ने जड़ा 106 मीटर का छक्का

दरअसल, टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन ट्रैविस हेड (Travis Head) ने पहली ही गेंद से मैच में कहर बरपाना शुरू कर दिया। उनके कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पावरप्ले के पहले 6 ओवर में SRH के बल्लेबाजों ने कहर बरपाया और एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए। ऐसे में SRH के कहर को रोकने के लिए राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई। उम्मीद थी कि वह रन बनाने की रफ्तार को रोकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जबकि आर्चर की दूसरी गेंद पर उन्होंने 106 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया।

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लगाया छक्का

जोफ्रा आर्चर ने ट्रैविस हेड (Travis Head)को लेंथ बॉल फेंकी, जिसका उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब दिया। हेड ने उस गेंद पर डीप मिड की ओर 106 मीटर का छक्का लगाया। आपको बता दें कि पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज का यही प्रदर्शन रहा था। इस तरह से वह उसी फॉर्म के साथ आईपीएल 2025 में उतरे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 31 गेंदों पर 216 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।

ईशान किशन ने भी जड़ी फिफ्टी

ट्रेविस हेड(Travis Head) के अलावा इशान किशन भी तेजी से रन बना रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वे क्रीज पर हैं और 184 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कोर की बात करें तो खबर लिखे जाने तक SRH ने 11 ओवर में 147 रन बना लिए हैं। जिस अंदाज में वे खेल रहे हैं उसे देखते हुए संभावना है कि उनका स्कोर 250 तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़िए : SRH vs RR: पैट कमिंस कप्तान, ईशान उपकप्तान, RR के खिलाफ SRH की प्लेइंग XI आई सामने

Tagged:

jofra archer SRH vs RR Travis Head IPL 2025