Travis Head की भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा वर्ल्ड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार, चौंकाने वाला है नाम
Travis Head की भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा वर्ल्ड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार, चौंकाने वाला है नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी की शुरूआत 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बड़ा बयान दे दिया है और इस भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीजीटी 2024-25 सीरीज के पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बयान सामने आने लगे हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है और उसे विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बता दिया है। लेकिन ये खिलाड़ी है कौन और हेड (Travis Head) ने उसे अगला सुपरस्टार क्यों बताया है, आइए जानते हैं। 

यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खत्म हो गया उन्हीं के जिगरी यार का करियर, तमाशा देखते रह गए SKY

BGT 2024-25 से पहले Travis Head की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी की शुरूआत की शुरूआत होने जा रही है। इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स से एक इंटरव्यू में बात करते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने शुभमन गिल को वर्ल्ड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया है। उनके मुताबिक शुभमन गिल के काबिलियत है कि वो वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करें। उन्होंने कहा,

“शुभमन गिल अगली पीढ़ी के सुपरस्टार बनने वाले हैं। उनकी किताब में सभी खेल हैं। वह बहुत ही खास होने वाले हैं।”

शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड क्रिकेट में हर किसी को अपना दीवाना बना रखा। साल 2023 के बाद से उनके प्रदर्शन में निरंतरता नजर आई है। इसी की वजह से ट्रेविस हेड (Travis Head) ने उनकी तारीफ की है।

इसी के साथ आपको बता दें साल 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज शुभमन गिल ही हैं। हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानगार शतक भी जड़ा था। इस दशक में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में वो विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी कहीं ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं। 

5 मैचों की सीरीज होगी BGT 2024-25 

आपको बता दें बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी हर बार 4 मैचों की सीरीज होती थी। लेकिन इस बार इस बदलाव करते हुए इस सीरीज को पांच मैचों का कर दिया गया है। 5 मैचों की सीरीज में नतीजा सामने आने की संभावना ज्यादा होती है।

साल 2014-15 में आखिरी बार भारतीय टीम ने बीजीटी सीरीज हारी थी उसके बाद से हर बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है। भारतीय टीम अपनी जीत की स्ट्रीक को बरकरार रखने के लिए ऐड़ी चोटी का दम लगा देगी तोवहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी सीरीज जीतने के लिए उत्सुक हैं। 

यह भी पढ़िए- “मैं जल्द ही रिटायर…”, रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा बयान, जानिए कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा