"भारत का फिर टूटेगा दिल", ट्रेविस हेड ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को दी चुनौती

author-image
Nishant Kumar
New Update
Travis Head, Team India, Australia Cricket Team

Travis Head: टीम इंडिया ने पिछले साल दो आईसीसी इवेंट खेले. पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप दूसरा एक दिवसीय विश्व कप फाइनल. दोनों मैचों में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार मिली. हैरानी की बात तो ये रही कि इन दोनों मैचों में भारत के लिए जो सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ वो कोई और नहीं SRH के बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे. उनकी शानदार पारियों की बदौलत कंगारू टीम पिछले दो आईसीसी ट्रॉफी को अपने घर ले गई. ऐसे में एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है. इस इवेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत को चुनौती दे डाली है.

Travis Head ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दी चेतावनी

  • दरअसल, हाल ही में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक स्पोर्ट चैनल पर बात की, जहां उनसे पिछले साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप में उनकी शानदार पारियों के बारे में पूछा गया.
  • उनसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बारे में भी पूछा गया. तो उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम खेलती नजर आने वाली है.
  • ट्रैविस हेड ने कहा - "हमने कुछ फाइनल खेले हैं और उम्मीद है कि हम एक और फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे और बढ़िया करेंगे."

ट्रेविस हेड कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी

  • मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.
  • तो सभी भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया. वहीं अब अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 होने वाला है, जिसमें में ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
  • क्योंकि जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है.
  • खासकर जिस तरह से ट्रैविस हेड ट्रैविस हेड (Travis Head) बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह बहुत अद्भुत है.

आईपीएल में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन

  • वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे खतरनाक बल्लेबाज नजर आ रहे हैं.
  • ट्रेविस हेड (Travis Head) ने आईपीएल 2024 में तूफानी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दी है.
  • उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 43 की औसत और 192 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक देखने को मिले हैं. इन मैचों में 64 चौके और 32 छक्के देखने को मिले हैं, बल्ले से आग देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: SRH के तूफान को रोकने के लिए KKR के पास है ब्रह्मास्त्र, नाम सुनते ही कांपने लगते हैं हाथ-पैर

team india australia cricket team Travis Head