वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपने बल्ले का जादू बिखेरा। उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के आउट हो जाने के बाद ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और दमदार पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने जमकर रन बटोरे। इसी बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। ट्रेविस हेड (Travis Head) के सैंकड़े को देख कंगारू टीम और फैंस खुशी से झूम उठे।
Travis Head ने जड़ा शानदार शतक
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। मार्नस लाबुशेन भी मामूली पारी खेलकर पवेलियन लौटे गए। ऐसे में ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की धुलाई करते हुए जमकर रन बटोरे।
दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करने के लिए आए ट्रेविस हेड तीसरे सेशन तक क्रीज़ पर टिके रहे। इसी बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 106 गेंदों पर सौ रन पूरे किए और टीम के लिए मजबूत स्कोर बनाने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी भी की।
शतक का जश्न मनाते हुए कंगारू बल्लेबाज ने सबसे पहले ड्रेसिंग रूम से मिल रहे अभिवादन को स्वीकार किया और फिर हेलमेट को चूमकर अपना बल्ला स्टेडियम में बैठे दर्शकों को दिखाया। जिसमें जाहिर तौर पर भारत के समर्थक ज्यादा थे।
यहां देखें वीडियो -
Things you love to see: A Travis Head 💯 in the World Test Championship Final!
It comes from 106 balls, with 14 fours and a six 🙌#WTC23 | https://t.co/4SQBEwZEZ8 pic.twitter.com/JgypkwwviM
— 7Cricket (@7Cricket) June 7, 2023
WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने Travis Head
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेविस हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2021 का निर्णायक मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें कोई भी बल्लेबाज सैंकड़ा जड़ने में कामयाब नहीं हो पाया था।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़