Travis Head Biography: ट्रैविस हेड का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Travis Head Biography In Hindi: ट्रैविस हेड एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह 2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख सदस्य थे. उन्होंने उन दोनों फाइनल मुकाबलों में "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब जीता था.

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Travis Head Biography

Travis Head Biography

ट्रैविस हेड का जीवन परिचय (Travis Head Biography In Hindi):

ट्रैविस हेड एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज भी करते हैं. इसके अलावा, वह एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं. हेड बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वह 2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख सदस्य थे, उन्हें उन दोनों फाइनल में "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया था. वह एक ही कैलेंडर वर्ष में लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

ट्रैविस हेड का जन्म और परिवार (Travis Head Biography In Hindi):

Travis Head

ट्रैविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम ट्रैविस माइकल हेड है. उनके पिता का नाम साइमन हेड और मां का नाम एन हेड हैं. हालांकि, ट्रैविस हेड के परिवार के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैविस हेड का एक भाई रयान हेड और एक बहन चेल्सी हेड भी है. ट्रैविस हेड ने 15 अप्रैल 2023 को अपनी बचपन की दोस्त जेसिका डेविस से शादी की. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम मिल्ला पैगे हेड है.

ट्रैविस हेड बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Travis Head Biography and Family Details):

 

ट्रैविस हेड का पूरा नाम

ट्रैविस माइकल हेड

ट्रैविस हेड का उपनाम

ट्रैविस

ट्रैविस हेड का डेट ऑफ बर्थ

29 दिसंबर 1993 

ट्रैविस हेड का जन्म स्थान

एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड की उम्र

30 साल

ट्रैविस हेड की भूमिका

बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज

ट्रैविस हेड की जर्सी नंबर 

#2

ट्रैविस हेड के पिता का नाम

साइमन हेड

ट्रैविस हेड की माता का नाम

एन हेड

ट्रैविस हेड की बहन का नाम

चेल्सी हेड

ट्रैविस हेड के भाई का नाम

रयान हेड

ट्रैविस हेड की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

ट्रैविस हेड की पत्नी का नाम

जेसिका डेविस

ट्रैविस हेड की बेटी का नाम

मिल्ला पैगे हेड 

ट्रैविस हेड का लुक (Travis Head’s Looks):

 

रंग

गोरा

आखों का रंग 

हल्का भूरा

बालों का रंग

काला

लंबाई

5 फुट 8 इंच

वजन

75 किलोग्राम



ट्रैविस हेड की शिक्षा (Travis Head Education):

ट्रैविस हेड की प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुई. क्रिकेट में गहरी रुचि होने के कारण, उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर भी ध्यान केंद्रित किया. हालांकि, हेड ने कहां तक पढ़ाई की है, इसकी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है.

ट्रैविस हेड का घरेलू क्रिकेट करियर (Travis Head Domestic Cricket Career):

Travis Head

ट्रैविस हेड ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत क्रेगमोर क्रिकेट क्लब और ट्रिनिटी कॉलेज से की, जहाँ उन्होंने अंडरएज स्तर पर खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का अंडर-17 और अंडर-19 दोनों स्तरों पर प्रतिनिधित्व किया और 17 साल की उम्र में राष्ट्रीय अंडर-19 चैंपियनशिप में डेब्यू किया. इसके बाद हेड ने टी ट्री गली क्रिकेट क्लब के लिए ग्रेड क्रिकेट खेलकर अपनी पहचान बनाई. 2012 की शुरुआत में, मात्र 18 साल की उम्र में, उन्होंने 2011-12 शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ अपने गृह राज्य साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और पहले मैच में वे केवल 12 और 21 रन ही बना सके. 

हेड ने अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला अर्धशतक लगाया और तीसरे मैच में तस्मानिया के खिलाफ 90 रन बनाकर अपने पहले शतक से चूक गए. उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण, उन्हें दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ एक रूकी अनुबंध से सम्मानित किया गया, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ. हेड ने 10 जनवरी 2013 को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया. इसके बाद, हेड ने 14 फरवरी 2013 को रयोबी वनडे कप में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की, जिसमें वह पहली पारी में केवल चार रन बनाकर आउट हो गए. रयोबी वनडे कप के दो मैचों में उन्होंने 12 की औसत से कुल 24 रन बनाए थे. 

फरवरी 2015 में, ट्रैविस हेड ने मात्र 21 साल की उम्र में साउथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा कप्तान बनने का गौरव हासिल किया. उनकी कप्तानी में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड के फाइनल में जगह बनाई. अक्टूबर 2021 में, हेड ने एडिलेड में क्वींसलैंड के खिलाफ अपना दूसरा दोहरा शतक (127 गेंदों पर 230 रन) बनाया, जिससे वह लिस्ट ए क्रिकेट में एक से अधिक दोहरे शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. ट्रैविस हेड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में ट्रैविस हेड ने 162 मैचों में 288 पारियों में 39.95 की औसत से 10,829 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक शामिल हैं. जबकि लिस्ट ए करियर में, उन्होंने 142 मैचों में 44.47 की औसत से 5,456 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक निकले हैं.

ट्रैविस हेड का आईपीएल करियर (Travis Head IPL Career):

Travis Head

ट्रैविस हेड ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए की थी. हेड ने 20 अप्रैल 2016 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने 24 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. उन्होंने अपने पहले सीजन में तीन मैचों में कुल 54 रन बनाए थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया. 2017 आईपीएल सीजन में हेड ने आरसीबी के लिए 139.81 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था.

दो साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने के बाद, ट्रैविस हेड अगले 6 साल तक आईपीएल से पूरी तरह गायब हो गए. उन्होंने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल में वापसी की और 191.55 की स्ट्राइक रेट और 40.55 की औसत से 562 रन बनाए, जिसमें उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी शामिल था. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई.

बिग बैश लीग (BBL):

ट्रैविस हेड ने 10 जनवरी 2013 को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डेब्यू करके अपने फ्रेंचाइजी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. ट्रैविस हेड ने बिग बैश लीग में अब तक कुल 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 पारियों में 130.4 की स्ट्राइक रेट और 27.88 की औसत से 1394 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 8 अर्धशतक और एक शतक लगाया है, साथ ही उन्होंने 32 पारियों में 18 विकेट भी लिए हैं.


ट्रैविस हेड का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Travis Head International Cricket Career):

Travis Head

ट्रैविस हेड को सबसे पहले 2016 में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया. हेड ने 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में भारत के खिलाफ टी20 मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए थे. उसी साल, 13 जून 2016 को ट्रैविस हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बैसटेरे में अपना वनडे डेब्यू किया. अपने पहले वनडे मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हेड केवल एक रन ही बना पाए थे. हालांकि, 2016 में ट्रैविस हेड ने 15 मैचों की 14 पारियों में 29.71 की औसत से 416 रन बनाए थे, जिसमें उनके नाम तीन अर्धशतक भी शामिल थे.

ट्रैविस हेड ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल में अपना पहला वनडे शतक लगाया था, जहां उन्होंने 137 गेंदों पर 128 रन बनाए थे. 7 अक्टूबर 2018 को, ट्रैविस हेड ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. अपने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में, हेड ने 175 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 2018 में, हेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों की 17 पारियों में 49.47 की औसत से 742 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो शतक भी लगाए. हालांकि, ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आने के बाद ट्रैविस हेड को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले, अगले दो सालों में उन्होंने सिर्फ छह टेस्ट मैच ही खेले.

2022 में ट्रैविस हेड ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 10 मैचों की 15 पारियों में 50.38 की औसत से 655 रन बनाए. इस प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित सदस्य बन गए. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के बाद, 2023 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान मिला और वह सुर्खियों में आ गए. 2023 में ट्रैविस हेड का वनडे क्रिकेट में भी शानदार फॉर्म जारी रहा, जहां उन्होंने 51.82 की औसत और 133.18 की उत्कृष्ट स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में 570 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक अपने नाम किए. 

Travis Head

19 नवंबर 2023 को, भारत में आयोजित 2023 विश्व कप फाइनल में हेड ने भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्को की मदद से 137 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ हेड रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट के बाद विश्व कप फाइनल में शतक बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई भी बने. मई 2024 में, उन्हें 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नामित किया गया था. हेड टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने सात पारियों में दो अर्धशतकों के साथ 255 रन बनाए.

 

ट्रैविस हेड का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Travis Head International Debut):

  • टेस्ट – 07 अक्टूबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ, दुबई में

  • वनडे – 13 जून 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, बेसेटेरे में

  • टी20I – 26 जनवरी 2016 को भारत के खिलाफ, एडिलेड ओवल में

  • आईपीएल – 20 अप्रैल 2016 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ, मुंबई में

 

ट्रैविस हेड का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Travis Head Career Summary):

बैटिंग –

 

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

टेस्ट (Test)

49

81

3173

175

41.75

64.72

7

16

386

27

वनडे (ODI)

69

66

2645

154

43.36

104.05

6

16

297

64

टी20I (T20)

38

37

1093

91

33.12

160.5

0

5

114

53

आईपीएल (IPL)

25

25

772

102

36.76

173.87

1

5

76

40

 

बॉलिंग –

प्रारूप

कुल मैच

पारी

गेंद

कुल रन

विकेट

औसत

इकोनॉमी रेट

सर्वश्रेष्ठ

टेस्ट (Test)

49

30

652

389

12

32.42

3.58

4/10

वनडे (ODI)

69

39

1119

1061

24

44.21

5.69

4/28

टी20I (T20I)

38

4

36

56

1

56.0

9.33

1/16

आईपीएल (IPL)

25

6

58

113

2

56.5

11.69

2/30

 

ट्रैविस हेड के रिकॉर्ड्स (Travis Head Records List):

  • ट्रैविस हेड क्रिकेट विश्व कप फाइनल में शतक बनाने वाले कुल सातवें बल्लेबाज और तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज (137).

  • विश्व कप फाइनल में दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए (लक्ष्य का पीछा करते हुए) सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर.

  • ट्रैविस हेड एक ही विश्व कप अभियान के दौरान सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.

  • आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी.

  • ट्रैविस हेड 2015-16 केएफसी टी20 बिग बैश लीग में 158.62 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

  • 2015 में, वह 21 वर्ष की उम्र में साउथर्न रेडबैक्स के सबसे युवा कप्तान बने.

  • एक दिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाकर घरेलू रिकार्ड बनाया (120 गेंदों पर 202 रन).

  • लिस्ट-ए करियर में 117 गेंदों में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया.

  • केएफसी टी20 बिग बैश लीग के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक (53 गेंद) बनाया.

ट्रैविस हेड की पत्नी (Travis Head Wife):

Travis Head's Wife

ट्रैविस हेड की पत्नी का नाम "जेसिका हेड" है. जेसिका पेशे से एक मॉडल हैं और बेहद खूबसूरत हैं. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, जेसिका और ट्रैविस ने मार्च 2021 में सगाई कर ली और 2022 में जेसिका ने एक बेटी कै जन्म दिया. इसके बाद उन्होंने 2023 में शादी की. जेसिका डेविस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

ट्रैविस हेड की नेटवर्थ (Travis Head Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड की नेटवर्थ लगभग 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 24 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट है और वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली सैलरी और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. हेड को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स से उन्हें 85 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, ट्रैविस हेड को विभिन्न ब्रांडों और स्पॉन्सरशिप्स से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. हेड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में समंदर किनारे अलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

  • कुल नेटवर्थ –  लगभग 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 24 करोड़ रुपये)

  • आईपीएल – 6.8 करोड़ रुपये

 

ट्रैविस हेड के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Travis Head):

 

  • ट्रैविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 को एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उनका पूरा नाम ट्रैविस माइकल हेड है.

  • हेड ने 2011-12 शेफील्ड शील्ड सीजन में 18 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

  • ट्रैविस हेड केएफसी टी-20 बिग बैश लीग के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक (53 गेंदों में) 4 चौकों और 9 छक्कों की मदद से बनाकर क्रिकेट जगत में सुर्खियों में आए थे.

  • हेड ने 21 वर्ष की उम्र में साउथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा कप्तान बनने का गौरव हासिल किया. उनकी कप्तानी में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड के फाइनल में जगह बनाई. 

  • 2013 में, विक्टोरिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की शील्ड जीत का जश्न मनाने के बाद नॉर्थ एडिलेड के ओल्ड लॉयन होटल से निकलते समय उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उनके सिर और पीठ में चोटें आईं.

  • हेड ने 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में भारत के खिलाफ टी20 मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए थे.

  • 7 अक्टूबर 2018 को, ट्रैविस हेड ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. अपने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में, हेड ने 175 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

  • 2023 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान मिला और वह सुर्खियों में आ गए. 

  • ट्रैविस हेड ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए की थी. हेड ने 20 अप्रैल 2016 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. 

  • 19 नवंबर 2023 को, 2023 विश्व कप फाइनल में हेड ने भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्को की मदद से 137 रनों की शानदार पारी खेली.

  • ट्रैविस हेड को 19 दिसंबर 2023 को दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित 2024 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा था.

  • ट्रैविस हेड केवल क्रिकेट नहीं खेलते, वह फुटबॉल के भी शौकीन हैं और अक्सर अपने खाली समय में खेल का आनंद लेते हैं.

 

ट्रैविस हेड की पिछली 10 पारियां (Travis Head’s last 10 Innings):

 

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम NSW

30 & 10

0/17

प्रथम श्रेणी

08 अक्टूबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

31

4/28

वनडे

29 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

34

वनडे

27 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

29

वनडे

24 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

154*

3/34

वनडे

21 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

31

वनडे

19 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

59

टी20I

13 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड

12

टी20I

07 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड

0

टी20I

06 सितंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड

80

टी20I

04 सितंबर 2024

 

हमें आशा है कि आपको ट्रैविस हेड का जीवन परिचय (Travis Head Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. ट्रैविस हेड कौन हैं?

A. ट्रैविस हेड एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो खेल के तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. हेड 2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

Q. ट्रैविस हेड का जन्म कब और कहाँ हुआ?

A. ट्रैविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 को एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हुआ था.

Q. ट्रैविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में कब पदार्पण किया?

A. ट्रैविस हेड ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया था.

Q. ट्रैविस हेड के नाम कौन सा रिकॉर्ड है? 

A. ट्रैविस हेड के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स (33 छक्के) लगाने के रिकॉर्ड दर्ज है.

Q. ट्रैविस हेड आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

A. ट्रैविस हेड वर्तमान में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. हेड ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल में डेब्यू किया. 


यह भी पढ़ें- Steve Smith Biography: स्टीव स्मिथ का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Travis Head austraila cricket team