Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए करीब 7 साल बाद भारत आ रही है. आखिरी बार साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए देखा गया था. एक बार फिर 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होगी. लेकिन इससे पहले बाबर आजम ने एक घटना को अंजाम दे दिया है. जिसकी वजह से पुलिस को उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी. इस घटना के बाद कप्तान साहेब की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला?
Babar Azam का ट्रैफिक पुलिस ने काटा मोटा चालान
विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तान एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. जब बाबर अपनी लग्जरी ऑडी कार से घूमने निकले तो उन्हें ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाए हुए पाया. जिसके बाद क्या था. उन्हें और उनकी लग्जरी कार को ट्रैफिक ने सड़क के किनारे खड़े करवा लिया.
जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के बीच उनकी काफी देर गुफ्तगू हुई. वायरल पिक्चर में देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस बाबर आजम (Babar Azam) को ट्रैफिक नियम को उल्लंघन करने के बारे में बता रही है. बाबर भी चालान कटने के बाद काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं जब बाबर आजम ने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं. इससे पहले भी 19 मई को इसी साल नंबर प्लेट की वजह से उनकी गाड़ी को रोका गया था. जिस पर बाबर ने ट्वीट कर खुद सफाई दी थी.
Once again Chalan for Babar Azam😭.#BabarAzam𓃵 | #WorldCup2023 pic.twitter.com/ag9kImVhkM
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) September 25, 2023
बाबर वनडे रैंकिंग में है नबर-1
पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत पर कायम है. 847 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. बाबर एशिया कप में भले रन नहीं बनाए हो लेकिन उनके बल्ले से लगातर रन निकल रहे हैं. बता दें कि बाबरपाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 108 वनडे और 104 T20I मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3772 वनडे में 5409 और टी20 में 3485 रन बनाए हैं.