RCB vs KKR: टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, इन बदलावों के साथ उतरी दोनों टीमें

Published - 20 Sep 2021, 01:44 PM

Toss-RCB vs KKR

IPL 2021 का 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच शुरू हो चुका है. ये मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस (Toss) प्रक्रिया हो चुकी है. यूएई लेग का ये दूसरा मुकाबला है. पहले चरण में केकआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. तो वहीं विराट कोहली की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. इस समय अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार बैंगलोर का पलड़ा भारी होने वाला है. लेकिन, इयोन मोर्गन की KKR को इस चरण में वापसी की दरकार रहेगी. क्योंकि पहले चरण में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था.

आरसीबी और केकेआर के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत

Toss

आईपीएल 2021 के पहले चरण में RCB ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ दूसरे चरण का आगाज करना चाहेगी. ताकि प्लेऑफ में क्वालिफाई कर ट्रॉफी जीतने की तरफ अपने लक्ष्य को बढ़ा सके. इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच चुकी थी. साथ ही टीम प्लेइंग XI में शामिल होने वाली ज्यादातर खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच में अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में टीम को लय मिलना लगभग संभव है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो फ्रेंचाईजी का पहला चरण किसी बुरे सपने से कम नहीं था. टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. 4 अंक के साथ केकेआर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. ऐसे में यूएई लेग का हर मैच फ्रेंचाइजी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि यूएई लेग में पेसर पैट कमिंस भी केकेआर के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनकी जगह पर टिम साउथी तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करते दिखाई देंगे. किसी भी तरह से कोलकाता चाहेगी की वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरे और RCB को हराकर इस चरण की शुरूआत करे.

टॉस (Toss) जीतकर RCB ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इयोन मॉर्गन (Eoin morgan) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष आरसीबी की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, सचिन बेबी, वनिंदु हसरंगा, काइल जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन.

Tagged:

विराट कोहली आईपीएल 2021 आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर केकेआर इयोन मॉर्गन पैट कमिंस