IPL 2021 का 45वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो चुका है. आज का ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. उससे पहले दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस (Toss) प्रक्रिया हो चुकी है. प्लेऑफ के लिहाज से भी ये मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है. टॉप-4 का हिस्सा केकेआर (KKR) किसी भी तरह से पंजाब को हराकर आगे बढ़ना चाहेगी. तो वहीं केएल राहुल के नेतृत्व में खेल रही पंजाब के लिए भी इस मुकाबले को जीतना काफी अहम होगा. इस समय ये लीग उस स्टेज पर पहुंच चुकी हैं जहां से हर एक मैच सभी टीमों के लिए बेहद जरूरी है.
दोनों टीमों के बीच होगी आज करारी भिड़ंत
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो अब तक आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में टीम का हाल उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इयोन मॉर्गन की कप्तानी में केकेआर ने 11 मैच खेले हैं और 5 मुकाबले में जीत हासिल की है. पहला चरण टीम के लिए बेहद खराब रहा था. अंक तालिका में इस समय KKR चौथे पायदा पर है. पिछले ही मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी टक्कर देते हुए एक बेहतरीन जीत हासिल की थी. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, टीम के खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ पंजाब के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगे.
फिलहाल एक नजर पंजाब किंग्स पर दौड़ाएं तो इस टूर्नामेंट में कमबैक करने के लिए उसे हर मैच में जीत की दरकार है. ऐसे में अगर केएल राहुल के नेतृत्व में टीम केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करती है तो उसके लिए नॉकआउट में जगह बनाने आसान हो जाएगा. लेकिन, अगर इस मैच में हार जाती है तो ये राह बेहद कठिन हो जाएगी. इसलिए किसी भी हाल में पंजाब इस मुकाबले को गंवाना नहीं चाहेगी. इस मैच में सलामी जोड़ी को अच्छी साझेदारी करनी होगी और मध्यक्रम को भी अपना 100 प्रतिशत देना होगा. यानी आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
Toss जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला
फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और पंजाब किंग्स कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष पंजाब किंग्स की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स (PBKS): केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, शाहरूख खान, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, टिम स्रिफर्ट, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.