MI vs CSK: टॉस जीतकर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों की प्लेइंग XI
Published - 19 Sep 2021, 01:53 PM

Table of Contents
IPL 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण को लेकर फैंस इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया है. मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूसरे सत्र का पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूएई लेग का ये पहला मुकाबला होने जा रहा है. जिसके लिए दोनों टीमों के बीच टॉस (Toss) की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जिसका पक्ष सीएसके की ओर रहा है. एक बार फिर से खिलाड़ी दोबारा से इस टूर्नामेंट के लिए मैदान पर उतरने के लिए बेहद उत्साहित हैं. आज किरोन पोलार्ड और एमएस धोनी के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है. पहले चरण के मुताबिक सीएसके पलड़ा भारी होगा. लेकिन, यूएई में मुंबई इंडियंस को पिच का फायदा मिल सकता है. इसलिए ये मुकबला बेहद रोमांचक होगा.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत
IPL 2021 के पहले चरण पर एक नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की शुरूआत काफी धीमी रही थी. रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 7 मैच खेले थे और 4 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. जबकि 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अंक तालिका में वो 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. उम्मीद है कि यूएई लेग में टीम बेहतरीन प्रदर्शन से एक बार फिर से टूर्नामेंट में कुछ उलटफेर कर सकती है.
पहले चरण के आखिरी मैच में मुंबई ने चेन्नई को जबरदस्त शिकस्त दी थी. तो वहीं सीएसके की बात करें तो कुछ बदलाव के साथ धोनी की टीम मुंबई के खिलाफ उतर सकती है. हालांकि पहले चरण में सीएसके ने जबरदस्त शुरूआत की है और अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए कप्तान हर रणनीति का इस्तेमाल करेंगे और मुंबई को हराकर एक बार फिर से ट्रॉफी पर कब्जा करने की दावेदारी ठोकेंगे. हालांकि दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरी हैं. इसलिए दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावा नजर आ सकती हैं.
टॉस (Toss) जीतकर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष चेन्नई सुपर किंग्स की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
इसी के साथ ही बात करें पिच की तो यूएई में पाटा पिच होती हैं जो स्पिनर्स के तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद होती है. हालांकि मुंबई और सीएसके के बीच दूसरे चरण का ये पहला ही मैच है इसलिए पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद रहने की उम्मीद है. यानी आज के मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर होने वाला है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (MI): अनमोलप्रीत सिंह, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने.
चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.