IND vs ENG: टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, बड़े बदलाव के साथ उतरी विरोधी टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: विराट कोहली के बल्लेबाजी चुनने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भी की टिप्पणी, फैसले को ठहराया गलत

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में दोनों ही टीम जीत के उद्देश्य से उतरेंगी. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जिसका पक्ष भारत की ओर रहा. पहले-दूसरे मैच में अपनी टीम के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कप्तान जो रूट किसी भी तरह से सीरीज पर 1-1 से बराबरी करना चाहेंगे. जबकि विराट कोहली सीरीज पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तीसरे टेस्ट मैच को भी अपने नाम करने चाहेंगे.

एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देने को तैयार दोनों टीमें

Toss

5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज पर भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हेडिंग्ले ओवल में खेला जा रहा है. ऐसा में भारतीय टीम जीत के आंकड़े को बरकरार रखना चाहेगी. इस मैदान पर मैजूदा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का डेब्यू मैच होगा. एक तरफ जहां लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है. तो वहीं दूसरा मैच गंवाने के बाद विरोधी टीम वापसी करने के लिए बेताब है.

आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम कई बड़े बदलाव के साथ उतरी है. अभी तक इंग्लैंड की ओर से जो रूट (Joe Root) का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है. शुरूआत के दोनों ही मैच में उनके बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई है. तो वहीं जेम्स एंडरसन ने गेंदबाजी के दौरान अपने आपको साबित किया है. जाहिर सी बात है कि, तीसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम घरेलू पिच का एडवांटेज उठाते हुए भारत को शिकस्त देने का प्रयास करेगी. यानी दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हुई नजर आएंगी.

Toss जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

publive-image

फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले हेडिंग्ले के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान दोनों टीमों के कप्तानों के सामने सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष भारत की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

इंग्लैंड-भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हो चुका है. इस बात में कोई शंका नहीं है कि, यहां का मौसम पल-पल बदलता रहता है. इसके कारण बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं. तीसरे मैच के दौरान भी बादल छाए रहेंगे. लेकिन, बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि यहां कब मौसम अपना रूप बदल ले, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. पिच की बात करें तो हमेशा की तरह पेसर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा. जैसा कि शुरूआत के दो मैचों में देखने को मिला है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

publive-image

टीम इंडिया: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

publive-image

इंग्लैंड टीम: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, ओली रॉबिन्सन, क्रेग ओवर्टन, जेम्स एंडरसन.

विराट कोहली जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021