एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम में पसरा मातम, 28 साल के खिलाड़ी ने मशीन से खुद को काटकर की आत्महत्या  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
top snooker pakistan team player majid ali dies by suicide

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल के दिनों में अपने क्रिकेट बोर्ड और एशिया कप (Asia Cup 2023) के प्रति उसके रवैये को लेकर काफी सुर्खियों में रही है. हालांकि एशिया कप को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अपनी स्थिति साफ कर दी है और पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. अब एशिया कप के शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान एशिया कप की तैयारी कर ही है लेकिन इसी बीच वहां के एक दिग्गज खिलाड़ी ने आत्महत्या कर खेल की दुनिया में सनसनी फैला दी है.

28 साल की उम्र में खत्म की जिंदगी

Majid Ali

पाकिस्तान के टॉप स्नूकर खिलाड़ी माजिद अली (Majid Ali) ने गुरुवार को पंजाब के फैसालाबाद के अपने घर में आत्महत्या कर ली है. माजिद अली सिर्फ 28 साल के थे. उनके इस कदम से जहां सभी हैरान हैं वहीं उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें कि ये खिलाड़ी एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट में रजत पदक विजेता रहा था.

ये है मौत की वजह

Majid Ali

स्थानिय पुलिस ने माजिद अली की मौत के राज से पर्दा उठाते हुए कहा है कि, वे लंबे समय से कथित तौर पर अवसाद से पीड़ित थे और यही उनके मौत की वजह बन गई. उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या की . वह पिछले एक महीने में जान गंवाने वाले देश के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं. बता दें कि पिछले महीने हृदय गति रुकने से पाकिस्तान के स्नूकर खिलाड़ी मुहम्मद बिलाल की मृत्यु हो गई थी.

आलमगीर शेख ने जताया दुख

Majid Ali

माजिद अली की आत्महत्या से पाकिस्तान का खेल जगत शोकाकुल है. पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि, 'उनमें प्रतिभा की कमी नहीं थी. वह ऊर्जा से भरपूर थे. उन्हें वित्तीय समस्या भी नहीं थी. ये बहुत दुखद है. हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की उम्मीद थी.' माजिद के भाई उमर ने कहा, 'यह हमारे लिए भयावह बात है क्योंकि हमने कभी नहीं सोचा था कि वह आत्महत्या कर लेगा.'

ये भी पढ़ें- पैसे के घमंड में रिंकू सिंह भूले बल्लेबाजी, बुरी तरह हुए फ्लॉप, IPL इतिहास के सबसे खराब गेंदबाज को थमाई विकेट

Pakistan Cricket Team asia cup 2023