दो सालों के प्रतिबन्ध के बाद चेन्नई सुपर किंग एक बार फिर आईपीएल में वापसी कर रही है. चेन्नई इकलौती ऐसी टीम है जिसने हर सीजन सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. इस सीजन भी टीम की कमान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही संभाल रहे हैं. ऐसे में इस टीम से इस साल भी बहुत उम्मीदें है.
चेन्नई सुपर किंग के लिए कई शानदार खिलाडियों ने अपना योगदान दिया है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में चेन्नई सुपर किंग टीम के पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये हुए है.
आइये डालते है एक नजर चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों पर :
1-सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग के लिए भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए अब तक कुल 156 मैच खेले हुए है. जिसमे सुरेश रैना ने 34.93 की औसत व 141.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 4541 रन बनाये हुए है. सुरेश रैना ने चेन्नई के लिए 2 शतक व 30 अर्धशतक लगाये हुए है.
2. एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर दुसरे स्थान में खुद कप्तान एम एस धोनी आते है. एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग के लिए अब तक कुल 153 मैच खेल चुके है. जिसमें धोनी ने 37.75 की शानदार औसत व 139.56 के स्ट्राइक रेट से 3436 रन बनाये हुए है. धोनी ने चेन्नई के लिए 16 अर्धशतक भी लगाये हुए है.
3. माइक हसी चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर तीसरे स्थान में चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी आते है. माइक हसी ने चेन्नई सुपर किंग के लिए 2008 से 2015 के बीच कुल 64 मैच खेले हुए है. जिसमे माइक हसी ने 40.98 की शानदार औसत व 122.80 के स्ट्राइक रेट से 2213 रन बनाये हुए है. हसी ने चेन्नई के लिए एक शतक व 17 अर्धशतक लगाये हुए है.
4. मुरली विजय आईपीएल 2018 में भी मुरली विजय चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है और चेन्नई के लिए अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर मुरली विजय चौथे स्थान में आते है. मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग के लिए कुल 83 मैच खेले हुए है. जिसमे मुरली विजय ने 26.54 की औसत व 125.41 के स्ट्राइक रेट से 2097 रन बनाये हुए है. मुरली विजय ने चेन्नई के लिए आईपीएल में 10 अर्धशतक व 2 शतक भी लगाये हुए है.
5. सुब्रमणयम बद्रीनाथ चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर पांचवे स्थान में चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमणयम बद्रीनाथ आते है. सुब्रमणयम बद्रीनाथ ने चेन्नई सुपर किंग के लिए 2008 से 2013 के बीच कुल 114 मैच खेले हुए है. जिसमे सुब्रमणयम बद्रीनाथ ने 28.25 की औसत व 114.57 के स्ट्राइक रेट से 1667 रन बनाये हुए है.
Tagged:
महेंद्र सिंह धोनीमाइक हसीमुरली विजयIPL 11. सुरेश रैना