चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने चुनी 7 टीम, इंग्लैंड समेत ये 3 देश हुए बाहर, पाकिस्तान की हो गई चांदी

Published - 29 Oct 2023, 12:41 PM

Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने चुनी 7 टीम, इंग्लैंड समेत ये 3 देश हुए बाहर, पाकिस्तान की हो गई...

Champions Trophy 2025: विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. लगभग आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं. विश्व कप के हर एडिशन की तरह इस एडिशन में भी बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. जिन टीमों को सेमीफाइनलिस्ट बताया जा रहा था वे अंक तालिका में नीचे हैं. वहीं छोटी टीमों ने विश्व चैपियन रही टीमों का शिकार किया है. बचे मैचों रोमांच और बढ़ने की संभावना है. इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जो सभी टीमों की बेचैनी बढ़ा सकती है. ये रिपोर्ट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से जुड़ी हुई है.

इन 7 टीमों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

रिपोर्टों के मुताबिक विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की समाप्ती के बाद अंकतालिका में जो टीमें टॉप 7 में शामिल रहेंगी उन्हें ही पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैपिंयस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेलने का टिकट मिलेगा. बता दें कि विश्व कप 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अब इस रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टिकट लेने में कई बड़ी टीमों को मुश्किल आ सकती है.

इन टीमों के लिए मुश्किल

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

पाकिस्तान में 2025 में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टॉप 7 टीमें क्वालिफाई करेंगी. इस आंकड़े के मुताबिक आज की तारीख में विश्व कप 2023 की प्वाइंट टेबल देखें तो इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर दिख रही हैं. इंग्लैंड अपने शुरुआती 5 में से 4 मैच गंवाकर अंक तालिका में 10 वें स्थान पर है वहीं बांग्लादेश 6 मैच में 5 हार के साथ 9 वें नंबर है.

क्या Champions Trophy 2025 के वेन्यू में होगा बदलाव?

Team India
Team India

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से इनकार कर दिया. इसके बाद एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में हाईब्रिड मॉडल में खेला गया. इसके बाद से ही ये सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजेगी. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान में होना मुश्किल हैं.

ये भी पढ़ें- भारत के लिए वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी! अब किसी हाल में रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका

Tagged:

World Cup 2023 Champions trophy 2025